पटना:वैसे तो जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) में शिरकत करने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष से कई दलों के नेता पहुंचे थे लेकिन सभी की नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर थी. एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दोनों साथ नजर आए. इस दौरान चाचा-भतीजे में जबर्दस्त बॉन्डिंग भी दिखी. दावत खत्म होने के बाद सीएम खुद आरजेडी नेता को गाड़ी तक छोड़ने आए.
ये भी पढ़ें:जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप के साथ शामिल हुए तेजस्वी, CM नीतीश ने किया स्वागत
फिर दिखा चाचा-भतीजे का प्यार: दरअसल, एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दावत-ए-इफ्तार के बहाने साथ नजर आए. जेडीयू के आमंत्रण पर जहां तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ इफ्तार में शरीक होने पहुंचे. जहां खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों भाईयों का स्वागत किया. वहीं, दावत-ए-इफ्तार के खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव वहां से निकलने लगे तो सीएम भी उनके साथ बाहर आए और साथ चलकर गाड़ी तक आए. इस बीच दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातें होती रहीं. गाड़ी में बैठने के बाद तेजस्वी ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री को प्रणाम किया तो जवाब में चाचा ने भी भतीजे को मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर विदा किया.
क्या साथ आएंगे चाचा-भतीजा? : इसके साथ ही नए सिरे से आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा शुरू हो गई है. इसके पहले जब पिछले शुक्रवार को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी आवास पहुंचे गए थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि जेडीयू की ओर से सफाई दी गई थी कि इसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन मजबूत है और आगे भी जारी रहेगा.