बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर चलाया गया विशेष वाहन जांच अभियान - vehicle pollution investigation on spot polution investigation

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहन प्रदूषण विशेष जांच अभियान में इस बार विभिन्न फ्लाईओवरों पर भी जांच टीम की विशेष नजर रहेगी. अधिक धुआं निकालने वाले वाहनों की जांच की जाएगी और जांच में पॉल्यूशन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Nov 28, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:57 PM IST

पटना: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गुरुवार को विशेष वाहन प्रदूषण जांच अभियान चलाया गया. ये अभियान परिवहन विभाग की ओर से राजधानी की सड़कों पर चलाया गया. इस दौरान ऑटो, स्कूल बस, ट्रक, जुगाड़ गाड़ी और अन्य प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच की गई. ये अभियान राजधानी में 7 दिनों तक चलाया जाएगा.

बता दें कि गुरुवार से शुरू होने वाले विशेष वाहन जांच अभियान में कुल 43 वाहनों की जांच की गई. जिसमें 11 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और प्रदूषण फैलाते 6 वाहनों को जब्त किया गया. राजधानी में विशेष जांच अभियान चलाने के लिए फिलहाल दो टीम गठित की गई है. हर टीम में एमवीआई और ईएसआई रहेंगे. टीम के साथ मोबाइल पॉल्यूशन जांच वैन को भी रखा गया है. हर दिन अलग-अलग जगहों पर जांच की जाएगी.

फ्लाईओवरों पर भी जांच टीम की विशेष नजर
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहन प्रदूषण विशेष जांच अभियान में इस बार विभिन्न फ्लाईओवरों पर भी जांच टीम की विशेष नजर रहेगी. अधिक धुआं निकालने वाले वाहनों की जांच की जाएगी और जांच में पॉल्यूशन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी में विशेष वाहन प्रदूषण जांच अभियान

आम लोगों से अपील
परिवहन सचिव ने कहा कि ऑटो और सिटी बसों में किरोसिन तेल के उपयोग की शिकायत मिल रही है. ऐसे वाहनों की मोबाइल पाल्यूशन वैन से ऑन स्पॉट जांच की जाएगी. इस जांच अभियान में किरोसिन से चलने वाले ऑटो को जुर्माना लेकर छोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि उसे जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए आम लोग भी संबंधित वाहन का वीडियो बना कर डीटीओ और एमवीआई के मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं. वीडियो के आधार पर उन वाहनों के मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने 2 मोबाइल नंबर भी जारी किया है. पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 6202751158 या एमवीआई के मोबाइल नंबर 9955332202 के वाट्सएप नंबर पर वीडियो भेज सकते हैं.

  • सगुना मोड़ और म्यूजियम, बेली रोड में चला अभियान
  • प्रदूषण फैलाने वाले 43 वाहनों की हुई जांच, 6 वाहन जब्त और 11 पर लगा जुर्माना
  • ऑन स्पॉट मोबाइल पाल्यूशन वैन से वाहन के प्रदूषण जांच कर की गई कार्रवाई
  • परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा- वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अगले आदेश तक राजधानी में जारी रहेगा विशेष प्रदूषण जांच अभियान
  • फ्लाईओवर पर भी रहेगी विशेष नजर, प्रदूषण फैलाते वाहन दिखा तो होगी कार्रवाई
  • किरोसिन से चलने वाले ऑटो को जुर्माना के साथ जब्त करने की कार्रवाई
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details