पटना:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार के दिन राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया. इसके तहत अधिक से अधिक महिलाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. वैक्सीनेशन सेंटर पर एक टेंट बनाया गया था और उसे गुब्बारों से सजाया गया था. ताकि वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को धूप में खड़े रहकर इंतजार ना करना पड़े और उनके बैठने की भी टेंट के अंदर कुर्सी की व्यवस्था की गई थी.
अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी के नए भवन में वैक्सीनेशन सेंटर है और यहां 2 कमरों में वैक्सीनेशन का कार्य चलता है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कमरे को महिलाओं के लिए डेडीकेटेड कर दिया गया और एक कमरे में पुरुषों का वैक्सीनेशन हुआ. हालांकि, जिस प्रकार से अधिक से अधिक महिलाओं को वैक्सीनेट करने का अस्पताल प्रबंधन ने लक्ष्य रखा था. लेकिन कुछ समय पोर्टल में दिक्कत आने के कारण पीएमसीएच में वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रभावित रहा.