बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर PMCH में विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन, पोर्टल में दिक्कत से कार्य प्रभावित - Vaccination in PMCH

अस्पताल में सोमवार के दिन महिलाओं के विशेष टीकाकरण सत्र होने के कारण पीएमसीएच में काफी संख्या में अस्पताल के डॉक्टरों के 60 वर्ष से अधिक उम्र के परिजन पहुंचे और अपना वैक्सीनेशन कराया. काफी संख्या में सीनियर चिकित्सकों की पत्नियों ने सोमवार के दिन अस्पताल में वैक्सीन का पहला डोज लिया.

Special vaccination session
Special vaccination session

By

Published : Mar 8, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 9:33 PM IST

पटना:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार के दिन राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया. इसके तहत अधिक से अधिक महिलाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. वैक्सीनेशन सेंटर पर एक टेंट बनाया गया था और उसे गुब्बारों से सजाया गया था. ताकि वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को धूप में खड़े रहकर इंतजार ना करना पड़े और उनके बैठने की भी टेंट के अंदर कुर्सी की व्यवस्था की गई थी.

अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी के नए भवन में वैक्सीनेशन सेंटर है और यहां 2 कमरों में वैक्सीनेशन का कार्य चलता है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कमरे को महिलाओं के लिए डेडीकेटेड कर दिया गया और एक कमरे में पुरुषों का वैक्सीनेशन हुआ. हालांकि, जिस प्रकार से अधिक से अधिक महिलाओं को वैक्सीनेट करने का अस्पताल प्रबंधन ने लक्ष्य रखा था. लेकिन कुछ समय पोर्टल में दिक्कत आने के कारण पीएमसीएच में वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रभावित रहा.

ये भी पढ़ें: पटना:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सफाई कर्मियों ने की आर्थिक सम्मान देने की मांग

अस्पताल में सोमवार के दिन महिलाओं के विशेष टीकाकरण सत्र होने के कारण पीएमसीएच में काफी संख्या में अस्पताल के डॉक्टरों के 60 वर्ष से अधिक उम्र के परिजन पहुंचे और अपना वैक्सीनेशन कराया. काफी संख्या में सीनियर चिकित्सकों की पत्नियों ने सोमवार के दिन अस्पताल में वैक्सीन का पहला डोज लिया और इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं और 45 वर्ष से अधिक उम्र की कोमोरबिड महिलाएं शामिल रहीं.

Last Updated : Mar 8, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details