पटना:यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दानापुर तथा भागलपुर के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी को आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19के तय मानकों का पालन करना होगा. गाड़ी संख्या 01471 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 अप्रैल को किया जाएगा. यह ट्रेन पुणे से 17:40 बजे प्रस्थान कर 28 अप्रैल को 21:25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन यानी 28 अप्रैल को 12:40 बजे दानापुर पहुंचेगी,
दानापुर और भागलपुर से पुणे और मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - Bhagalpur Pune Summer Special Train
यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दानापुर तथा भागलपुर के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी को आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के तय मानकों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
आरक्षित श्रेणी की होंगी सभी कोच
यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01472 बनकर दानापुर-पुणे स्पेशल 29 अप्रैल को 5:00 बजे दानापुर से खुलकर 8:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 30 अप्रैल को 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन अहमदनगर. भुसावल. खंडवा. इटारसी. जबलपुर .सतना. मानिकपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 3 ,वातानकुलित तृतीय श्रेणी के 1,शयनयान श्रेणी के 3 , तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाए जाएंगे,
भागलपुर से मुबंई और पुणे के लिए चलेंगी समर स्पेशल
वहीं, 01469 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अप्रैल को किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को पुणे से 16:10 बजे प्रस्थान कर 29 अप्रैल को 8:25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:25 बजे सासाराम, 11:30 बजे गया, 15:50 मिनट पर क्यूल रुकते हुए 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी, यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01470 बनकर भागलपुर-पुणे स्पेशल 29 अप्रैल को 22:00 बजे भागलपुर से खुलकर 1 मई को है 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी,
वहीं, गाड़ी संख्या 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अप्रैल को किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14:30 बजे प्रस्थान कर 30 अप्रैल को 1 मई को 2:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01242 बनकर भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल 1 मई को 5:45 बजे भागलपुर से खुलकर 2 मई को 17:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी,