पटना: पूर्व मध्य रेल के माध्यम से यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर से भागलपुर के बीच 25 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन पूर्णता आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जिसमें मुख्य 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जनवरी को किया जाएगा. इसके साथ ही 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 जनवरी से प्रारंभ होगा.
इसे भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार आज जाएंगे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा
कुल 16 कोचों वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर प्रतिदिन 20:30 बजे से खुलकर 5:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. दूसरी 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेनभागलपुर से 7:50 बजे खुलकर 16:05 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसे स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय और तृतीय श्रेणी के एक-एक शयनयान श्रेणी के 4 साधारण श्रेणी के 8 एमएसएलएआर के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगेंगे.
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू
पोरबंदर मुजफ्फरपुर के बीच भी आज सेस्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन अगले आदेश तक चलेगी. 09269/ 09270 मुजफ्फरपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया है. जो प्रत्येक गुरुवार शुक्रवार को पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी. जबकि 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर और पोरबंदर के बीच चलेगी.
जानिए ट्रेनों के परिचालन का समय
09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर सप्ताहिक विशेष गाड़ी पोरबंदर से 19:40 बजे प्रस्थान कर 18:09 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर सप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 जनवरी 2021 से प्रत्येक रविवार सोमवार को मुजफ्फरपुर से 15:15 बजे प्रस्थान कर 13:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की एक वातानुकूलित, तृतीय श्रेणी के 5 शयनयान श्रेणी के 10 सदारण, द्वितीय श्रेणी आरक्षित के चार पेंट्रीकार के एक और एसएलएआर के दो सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है.