बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली और छठ में घर जाने के लिये इन ट्रेनों में मिलेगा टिकट!, कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन - Diwali

पूर्व मध्य रेलवे ने 25 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. इन प्रयासों से दस लाख के करीब अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग त्योहार के दिनों में अपनों के पास पहुंच सकें.

भारतीय रेलवे.

By

Published : Oct 23, 2019, 4:46 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 8:03 AM IST

पटना: रेलवे की तरफ से दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिये बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पुणे, सिकंदराबाद, इंदौर और दिल्ली से पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. त्योहारों को लेकर ट्रेनों में हो रही भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों को चलाना शुरू किया है.

बता दें कि हर साल दीपावली और छठ के मौके पर करीब एक लाख से ज्यादा की संख्या में लोग अपने घर आते हैं. इस दौरान ट्रेनों में सीट को लेकर जबरदस्त मारामारी रहती है. हालांकि इस बार आनंद विहार और गाजियाबाद से कई बसें भी पटना के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को अपने घर पहुंचने में सुविधा हो.

ट्रेनों की लिस्ट.

अतिरिक्ट सीटें लगाई जा रही हैं
पूर्व मध्य रेलवे ने 25 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. इन प्रयासों से दस लाख के करीब अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग त्योहार के दिनों में अपनों के पास पहुंच सकें. माना जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में फेरों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी तो रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा.

ट्रेनों की लिस्ट.

अतिरिक्त कोच लगाने की भी योजना
पिछले साल पूर्व मध्य रेलवे ने 67 विशेष ट्रेनों का संचालन किया था, लेकिन फेरे सिर्फ 366 लगे थे. पिछले साल से सबक लेते हुए अब रेलवे ने ट्रेनों की संख्या घटाकर इनके फेरे बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा, 23 रेगुलर ट्रेनों को जरूरत के हिसाब से 40 अतिरिक्त कोच लगाने की योजना भी है.

ट्रेनों की लिस्ट.
Last Updated : Oct 23, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details