बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज रात 10 बजे कोटा और जयपुर से पटना के लिए चलेगी दो स्पेशल ट्रेन - रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से दी गई सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे. यह ट्रेन कल दोपहर 12 बज कर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी. बीच में आगरा फोर्ट टूंडला और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर ठहराव रहेगा. हालांकि बीच के स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सकेंगे. केवल पहले से बैठे मजदूरी ही उतर सकेंगे.

patna
patna

By

Published : May 1, 2020, 6:19 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:34 PM IST

जयपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मजदूरों को उनके निवास तक पहुंचाने के लिए आज पहली बार विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन कोटा जयपुर से पटना के बीच संचालित होगी. ट्रेन जयपुर जंक्शन से आज रात 10 बजे रवाना होगी. जिसमें करीब 1200 मजदूरों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया जाएगा. राज्य सरकार को केंद्र से 5 स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मंजूरी मिली है. जिनमें से आज पहली बार एक ट्रेन जयपुर से पटना के लिए रवाना होगी.

जयपुर से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से दी गई सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे. यह ट्रेन कल दोपहर 12 बज कर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी. बीच में आगरा फोर्ट टूंडला और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर ठहराव रहेगा. हालांकि बीच के स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सकेंगे. केवल पहले से बैठे मजदूरी ही उतर सकेंगे.

आपको बता दें कि इन ट्रेनों में राज्य सरकार की ओर से दी गई सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे. राज्य सरकार ने मजदूरों और विद्यार्थियों के आने जाने के लिए और अन्य माध्यमों से इनका पंजीकरण भी करवाया है.

ट्रेनों में नहीं होंगे एसी कोच
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 18 कोच स्लीपर क्लास की होंगी, तो वहीं चार कोच जनरल क्लास और दो एसएलआर कोच होंगे. सभी मजदूरों की किराए राशि राज्य सरकार रेलवे को अदा करेगी. वहीं, ट्रेन में मिडिल बर्थ अलॉट नहीं की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से दी गई सूची के यात्री ही इस ट्रेन में बैठ सकेंगे.

Last Updated : May 1, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details