पटना: लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे प्रवासियों का वापस लौटने के सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में कर्नाटक के मेंगलुरु से चलकर 1100 से अधिक मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन दानापुर पहुंची. स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही बिहारी प्रवासियों के चेहरे खिल उठे. ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों का स्टेशन पर स्क्रीनिंग किया गया और उसके बाद उनके जिले के बसों पर सवार कर मजदूरों को विदा किया गया. बता दें कि मंगलवार के दिन 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन दानापुर पहुंच रही है. जिसमे लगभग 3600 के करीब प्रवासी मजदूर और छात्र वापस अपने प्रदेश आ रहे हैं.
'स्क्रीनिंग के बाद दी जा रही घर जाने की इजाजत'
दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी लगते ही सभी बोगी में बारी-बारी से लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जांच में जो लोग ठीक पाए जा रहे लोगों को उनके गृह जिले के बस से उनको घर भेजा जा रहा है. कुछ लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. तो कई लोग अकेल ही अपने घर वापस हुए हैं. ट्रेन से वापस आने वाले लोगों में से मजदूर और छात्र वर्ग के हैं. वापस आए सभी लोगों के चेहरे पर अपने प्रदेश लौटने की खुशी दिख रही थी.