जमशेदपुरः रेलवे ने होली पर्व के मद्देनजर टाटानगर से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय (Special Train To Patna From Tata Nagar) लिया है. रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. होली स्पेशन ट्रेन चलने से टाटानगर से पटना जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-होली में शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर और टाटा से छपरा के लिए चलेंगी ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की अधिसूचना: बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर होली पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अधिसूचना में कहा गया है कि जमशेदपुर से होली पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा -पटना होली स्पेशल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 17 मार्च 2022 को टाटानगर से रवाना होगी.
होली स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय: गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण होली पर टाटानगर से यात्री बिहार नहीं जा पा रहे थे. 2022 में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है.
इन जगहों पर होगा ट्रेन का ठहराव: रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 018183 टाटानगर-पटना होली स्पेशल टाटानगर से 17 मार्च की रात 10 बजकर15 मिनट पर पटना के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं वापसी में होली स्पेशल ट्रेन पटना से 18 मार्च 2022 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट मे टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी. होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव आने-जाने के क्रम में मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद में होगा.
ये भी पढ़ें-दानापुर एवं अहमदाबाद के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें कब से
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP