पटना: मुंबई से आज एक और स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर दानापुर आ रही है. ईस्ट रेलवे के सबसे अधिक प्रवासी मजदूर हैं जो अपने घर लौट रहे हैं. रेलवे प्रशासन के अनुसार दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है. जिन मरीजों में बीमारी की पुष्टि होगी, उसे अशोका पाटलिपुत्र स्थित आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: मौत, मातम और पूर्व मध्य रेल, जानिए क्या है 4220 किलोमीटर नेटवर्क का 'ट्रैक' रिकॉर्ड
बताया जाता है कि मुंबई-पटना विशेष सुपरफास्ट 01091 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से गुरुवार को 11:05 बजे चली है. जो आज दोपहर 14:30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए पटना पहुंचेगी.
अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की कवायद
बिहारी प्रवासी बड़ी संख्या में घर लौट रहे हैं. राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान रोज मिलने वाले नए मामलों का रिकार्ड टूट रहा है. स्वास्थ्य विभाग बेड की संख्या बढ़ाने की कवायद में जुटा है. सरकार इलाज के साथ-साथ जांच व वैक्सीनेशन पर भी जोर दे रही है.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें... महाराष्ट्र से आना है बिहार तो इन ट्रेनों में करें सफर, देखें पूरी LIST
1 दिन में रिकार्ड 6,133 मरीज मिले, और 24 मौतें
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब लोगों को डराने लगी है. संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार को पार कर गई है. राजधानी पटना में गुरुवार को सबसे अधिक 2,105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
प्रवासी मजदूरों की होगी मैपिंग
बता दें कि महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आने और कई बंदिशों के बीच वहां रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में वापस आने लगे हैं. इन लोगों के वापस आने के लिए रेलवे द्वारा जहां विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वहीं आ रहे मजदूरों के रोजगार के लिए बिहार सरकार को अब चिंता सताने लगी है. सरकार बाहर से आए मजदूरों को रोजगार देने के लिए पंचायत स्तर पर मैपिंग करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें: मुंगेरः भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैती, कई यात्री और पुलिसकर्मी घायल