बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस-पब्लिक झड़प: धनरूआ में हिंसा की जांच के लिए विशेष टीम गठित, DM ने की शांति बनाए रखने की अपील - पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प

पटना के धनरूआ के मरियावां गांव में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच को लेकर स्पेशल टीम गठित करने और पीड़ित को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Special team formed to investigate case of police violent clash in dhanarua patna
Special team formed to investigate case of police violent clash in dhanarua patna

By

Published : Oct 23, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:38 AM IST

पटना:पांचवें चरण के चुनाव से पहले ही पटना के धनरूआ प्रखंड (Dhanarua Block) में पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प (Violent clash between police and public) हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. जबकि गोली लगने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस झड़प में इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. जिलाधिकारी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है. साथ ही पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने शांति बनाए रखते हुए प्रशासनिक जांच में सहयोग की अपील की है.

यह भी पढ़ें -घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार लोगों को गोली लगी. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर और थाना के कई पुलिसकर्मियों के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो

घटना के संदर्भ में पुलिस बयान में कहा गया है कि मोरियावां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र साव का डीजे बज रहा था. उसे बंद करवाने को लेकर घटना की शुरुआत हुई. जबकि ग्रामीणों ने किसी प्रत्याशी के कहने पर लगातार मुसहरी में शराब के बहाने बेवजह मारपीट और दबाव बनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस किसी प्रत्याशी से पैसा लेकर लगातार मुसहरी पर दबाव बना रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि शराब बेचने के नाम पर लोगों को बेवजह मारपीट रहे हैं. घर में घुसकर घर के पूरे सामान को इधर-उधर फेंक रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. उसके कुछ घंटों बाद देर शाम फिर पुलिस मुसहरी गई. उसके बाद मामला और बिगड़ गया.

इस पूरी घटना में चार लोगों को गोली लगने की सूचना है. जख्मी में रोहित कुमार पिता दुखेरी चौधरी, मिलन कुमार पिता भुनेश्वर महतो, नीरज कुमार पिता स्व सत्येंद्र सिंह, बिजेंद्र कुमार पिता राम ईश्वर महतो हैं. जिसमें से एक मोरियामा गांव निवासी दूखेरी चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी की मौत हो गई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली से ही रोहित की मौत हुई है.

वहीं, इस घटना में मसौढ़ी सर्किल इस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इस घटना में 20 पुलिसकर्मी सहित कई लोग जख्मी हुए हैं. धनरूआ के सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार का पैर टूट गया है. धनरूआ के एसएचओ राजू कुमार के सिर में चोट आयी है. एक अन्य कॉस्टेबल को भी सिर में गंभीर चोट आयी है. जानकारी मिल रही है कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है.

बहरहाल, शुक्रवार की देर रात घटना में मौत हुए पीड़ित को देखने फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, मसौढी विधायक रेखा देवी समेत कई लोग पहुंच कर मामले मे आरोपित पुलिस पर कारवाई की मांग की है. वहीं, धनरूआ के मोरियावां में देर रात भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. गांव में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, गांव में एक भी घर में महिलाओं को छोड़कर पुरुष नहीं है. पुलिस के भय से सभी दूसरे गांव में हैं, गांव में तनाव का माहौल है. वहीं, जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने घटना की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की है. पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. साथ ही ग्रामीणों से शांति की अपील करते हुए प्रशासन को जांच में सहयोग करने की अपील की है. बहरहाल, मोरियावां में पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है हर तरफ उदासीनता का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, भारी संख्या में थाने में पुलिस कैंप कर रहे हैं. 24 अक्टूबर को धनरूआ में मतदान होना है.

यह भी पढ़ें -कमिश्नर पति ने रखा अपना पक्ष.. वीणा शाही की बेटी के साथ अभद्रता के आरोप को किया खारिज

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details