पटना:मंगलवार शाम राजधानी के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आरजेडी प्रवक्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि हम पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं. हालांकि पार्टी का मानना है कि अभी के समय में चुनाव कराना उचित नहीं है. बैठक में पार्टी के सभी 15 प्रवक्ताओं को-ऑर्डिनेट करने के लिए पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को प्रवक्ताओं का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस तरह से पार्टी में मृत्युंजय तिवारी को प्रमोशन दिया गया है.
आरजेडी प्रवक्ता सह सोनपुर विधायक रामानुज सिंह ने कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने सभी प्रवक्ताओं को टास्क दिए हैं. बैठक में राज्य में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति और कोरोना के कारण उत्पन्न हालातों पर भी चर्चा की गई. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि अगर चुनाव आयोग इस हालात में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लेता है तो आरजेडी चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी वर्तमान हालात में चुनाव के पक्ष में नहीं है. रामानुज प्रसाद ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा सरकार की खामियों को प्रमुखता से उजागर करने और जनता के मुद्दों को सामने लाने के लिए सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं.