बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की सूची में छठा स्थान मिलना गर्व की बात- डॉ. निलेश कुमार - स्वच्छता के प्रति सहयोग

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने पटना जंक्शन को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में पूरे देश में छठा स्थान दिया है. पटना जंक्शन को देशभर में छठा स्थान मिलने पर ईटीवी ने पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर डॉ. निलेश कुमार से खास बातचीत की.

स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की सूची में पटना जंक्शन का छठा स्थान

By

Published : Oct 4, 2019, 6:26 AM IST

पटना: हाल ही में रेलवे स्टेशनों का ग्रेडिंग तय करने के लिए सितंबर महीने में पटना जंक्शन पर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने दौरा किया था. टीम ने पटना जंक्शन को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में पूरे देश में छठा स्थान दिया है. रैंकिंग टीम की ओर से पटना जंक्शन को देशभर में छठा स्थान मिलने पर ईटीवी ने पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर डॉ. निलेश कुमार से खास बातचीत की.

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने स्वच्छता को लेकर सर्वे करने के बाद स्टेशनों के ग्रेड और रैंकों का मूल्यांकन किया. मूल्यांकन में पटना जंक्शन को देशभर में छठा स्थान मिलने पर स्टेशन डायरेक्टर डॉ. निलेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ग्रेडिंग टीम ने पटना जंक्शन को महानगरों के स्टेशन का श्रेणी दिया है. पिछली बार स्टेशन को ए1 श्रेणी का ग्रेड दिया था. उन्होंने बताया कि यह गर्व की बात है कि 750 स्टेशनों में पटना जंक्शन को स्वच्छता के लिए पूरे देश भर में छठा स्थान मिला है.

पटना स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार से विशेष बातचीत

'रेल कर्मियों के अथक परिश्रमका परिणाम'
डॉ. निलेश कुमार ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, जोन महाप्रबंधक के निर्णय क्षमता और डिवीजन डीआरएम की आगवानी में हमलोगों ने मुहिम चलाया. स्टेशन की सुंदरता यात्री और निष्ठावान सहयोगियों के अथक परिश्रम की बदौलत हो पाया है. पटना स्टेशन से जुड़े सभी रेल कर्मियों का स्वच्छता के प्रति सहयोग का यह परिणाम है.

पटना जंक्शन स्टेशन डायरेक्टर डॉ. निलेश कुमार

'यात्री सुविधाओं का खुलने वाला है पिटारा'
साथ ही पटना स्टेशन निदेशक ने बताया कि आने वाले समय में पटना जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में और इजाफा होंगे. एक्सलेटर का एक्सटेंशन और लिफ्ट लगाए जाने की योजना है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत सारा पिटारा खुलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details