बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Actor Sanjay Verma: 'भोजपुरी गानों में गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचना चाहिए'- संजय वर्मा - तारक मेहता का उल्टा चश्मा

फिल्मों और टीवी सीरियल में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले एक्टर संजय वर्मा को कौन नहीं जानता है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को काफी हंसाया हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से लेकर 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल में उनकी कॉमेडी देखने को मिली है. हाल में ही जब वह पटना आए तो ईटीवी भारत से अपने बारे में कई खास बातें बताईं.

कॉमेडी एक्टर संजय वर्मा
कॉमेडी एक्टर संजय वर्मा

By

Published : May 20, 2023, 2:19 PM IST

कॉमेडी एक्टर संजय वर्मा

पटना:मशहूर टीवी सीरियल एक्टर संजय वर्मापटना में चल रहे गंतोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि वो कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. जैसे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा, भाभी जी घर पर हैं, सीआईडी और लाफिंग शो के साथ फिल्मों में गेस्ट रोल कर चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लालू प्रसाद यादव की भी जमकर मिमिक्री की और कई कलाकारों के गाने भी सुनाएं. बॉलीवुड के शाहरुख खान से लेकर जॉनी लीवर, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों की मिमिक्री की. संजय ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है मैं पहले भी यहां आ चुका हूं. यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगता है. बिहार के लोग मुझे काफी पसंद करते हैं.

पढ़ें-Vaishali Festival 2023: 'जरा सा झूम लूं मैं.. अरे ना रे बाबा ना', अभिजीत ने अपने गानों पर लोगों को खूब झूमाया

गंगोत्सव में हुए शामिल:संजय ने बताया कि बिहार आकर के मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, पाटलिपुत्र का इतिहास बहुत पुराना है. यहां पर मां सीता का जन्म स्थान भी है. उन्होंने कहा कि गंगोत्सव में शामिल होने का मौका मिला है. जहा गंगा की स्वच्छता बचाने को लेकर संदेश देने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से नमामी गंगे चलाया जा रहा है .सभी लोगो को इस मुहिम में जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए और गंगा को स्वक्ष रखना चाहिए. मैं थिएटर कलाकार हूं और थिएटर के बदौलत दूरदर्शन पर मेरा कार्यक्रम शुरु हुआ था. अब धीरे-धीरे टीवी सीरियल में काम कर लोगों को हंसाने का काम करता हूं.

"बिहार आकर के मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, पाटलिपुत्र का इतिहास बहुत पुराना है जहां पर मां सीता का जन्म स्थान भी है. उन्होंने कहा कि गंगोतसव में शामिल होने का मौका मिला है. जहा गंगा की स्वच्छता बचाने को लेकर संदेश देने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है .सभी लोगो को इस मुहिम में जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए और गंगा को स्वक्ष रखना चाहिए."-संजय वर्मा, कॉमेडियन

नहीं करें भोजपुरी गानों में गलत शब्दों का प्रयोग: उनका कहना है कि कोई भी शख्स चाहता है कि अगर टीवी सीरियल या फिल्म में 5 मिनट का रोल मिला है. तो उसे आगे और ज्यादा रोल मिले. बॉलीवुड के जितने भी कलाकार है उन सभी की मैं मिमिक्री करता हूं और मुंबई फिल्म सिटी में जॉनी लीवर के साथ में भी काम करता हूं. उन्होंने बिहार के भोजपुरी गानों को लेकर कहा कि खुद ही गाता हूं सुनता हूं लेकिन जो लोग गाने में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वो गलत बात है. गानों के माध्यम से अच्छा संदेश दिया जा सकता है गलत गानों से समाज पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि जीने के लिए हंसना जरुरी है, हंसते रहो मुस्कुराते रहो और आगे बढ़ते रहो. वहीं उन्होंने कहा कि आज तक अपने जीवन काल में मेरी कोशिश यही है कि अपनी कलाकारी से लोगों को हंसाता रहूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details