पटना: 15 अप्रैल से शादी ब्याह का शुभ लग्न के मुहूर्त की शुरुआत हो रही है. इस लग्न में पटना जिले में 5 से 6 हजार शादियां होने की उम्मीद जताई गई है. पूरे पटना की अगर हम बात करें तो 500 से अधिक मैरिज हॉल, कम्युनिटी हॉल और मैरिज गार्डन में शादियां अरेंज की जाती हैं. कोरोना काल में वर्तमान परिस्थिति और कोरोनासंक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिन घरों में शादियां हैं, उन घरों के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय
शादी पर सरकार का पहरा
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी पटना में एक नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. बारातियों के साथ कुल मेहमानों की संख्या शादी समारोह में 200 रखने के आदेश जारी किए गए हैं और ऐसे में कई घरों में हजारों निमंत्रण कार्ड मेहमानों के घर भेजे जाने के बाद वर-वधू पक्ष के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
- बिहार सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
- शादी के लिए 200 मेहमानों की अनुमति
- जिला प्रशासन तत्काल लॉकडाउन के पक्ष में नहीं
- परिवारों को करना पड़ रहा प्लानिंग में बदलाव
लोगों में लॉकडाउन लगने का डर
पटना के बाकरगंज में शादी ब्याह के मौरी और अन्य सामग्री खरीदने वाले लोग कहते हैं कि उनके घर के बच्चों की शादियां इस साल किसी तरह संपन्न हो जाएं. यही बहुत बड़ी बात होगी. कुछ महिलाएं कहती हैं कि उन्हें डर है कि एक बार फिर लॉकडाउन न लग जाए. जिसके कारण उनके घरों में पहले से निर्धारित शादियों को रोकना ना पड़े. अब सब कुछ सरकार पर निर्भर करता है, सरकार अगर लॉकडाउन लगा देती है तो इस साल भी उनके बच्चों की शादी नहीं हो पाएगी.
लग्न के मुहूर्त में कोरोना का खलल
वहीं, दूसरी ओर लोगों की शादी ब्याह करवाने वाले पंडित जी कहते हैं कि पिछले साल भी शादी विवाह के शुभ लग्न के मुहूर्त में कोरोना वायरस ने खलल डाला था और इस साल भी एक बार फिर शादी ब्याह के लग्न का समय है. फिर कोरोना का सेकेंड वेव आया है. जिन घरों में शादियां होती थी, वहां हजारों की संख्या में मेहमान आते थे. अब उन मेहमानों की संख्या घटकर 200 करने की बात सामने आ रही है.
''इस संक्रमण के कारण जिन घरों में शादियां हैं उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शाम 7 बजे अब दुकानें बंद हो जा रही हैं, इसके कारण लोगों को खरीदारी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है''- विद्यार्थी, पंडित जी
ये भी पढ़ें-24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'