बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: वैक्सीनेशन से कंट्रोल हुआ कोरोना केस, लॉकडाउन और 'इलाज के अनुभवों' से घटा संक्रमण - कोरोना की दूसरी लहर

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की दूसरी लहर ने संक्रमण की पहली लहर की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. संक्रमण भी तेजी से हुआ और मौत भी अधिक हुई है, लेकिन संक्रमण पर नियंत्रण भी तेजी से हो रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Jun 1, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:14 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic in Bihar) जब पीक पर था, तब नीतीश सरकार ने 5 मई को लॉकडाउन लगा दिया और मई में ही कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया. विशेषज्ञ वैक्सीनेशनको एक बड़ा कारण मान रहे हैं. बिहार में अब तक एक करोड़ तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. सरकार की ओर से बेहतर प्रबंधन का भी दावा हो रहा है. वहीं, विपक्ष कह रहा है कि कोरोना नियंत्रण लॉकडाउन के कारण हुआ, सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन

दूसरे स्ट्रेन में तेजी से बढ़े केस
पिछले साल 131 दिन में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंची थी और 146 दिनों बाद 16 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख से अधिक हुई थी, जबकि इस साल कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा तो केवल 28 दिनों में 19 अप्रैल को ही संक्रमित की कुल संख्या 50 हजार के पार हो गई और 35 दिनों में एक लाख से अधिक पहुंच गई.

ईटीवी भारत GFX

कोरोना नियंत्रण में भी दिखी तेजी
इसके बावजूद पिछले साल के मुकाबले इस बार कोरोना नियंत्रण तेजी से हुआ. मई में कोरोना संक्रमण अपने पिक पर पहुंच गया था और उसी दौरान बिहार में लॉकडाउन लगा और केवल एक महीना के लॉकडाउन में ही कोरोना संक्रमण एक हजार के आसपास पहुंच गया है. इसका बड़ा कारण वैक्सीनेशन और कोरोना जांच भी माना जा रहा है. पिछले साल वैक्सीनेशन नहीं हुआ और इस साल जनवरी से ही वैक्सीनेशन का कार्य होने लगा था.

ईटीवी भारत GFX

वहीं, 2020 में 22 मार्च को केवल 148 सैंपल की जांच हुई थी. 5 महीने बाद 13 अगस्त 2020 को पहली बार एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई थी, जबकि इस बार लॉकडाउन लगने से पहले ही 14 अप्रैल को जांच 1 लाख सैंपल की जांच शुरू हो गई और लगातार उससे अधिक सैंपल की जांच होती रही.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination Campaign: पटना में एएनएम के भरोसे टीकाकरण अभियान, डॉक्टर नदारद

''बेहतर प्रबंधन, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट का पिछला अनुभव, जागरूकता अभियान और बेहतर ढंग से वैक्सीनेशन ने इस बार कोरोना नियंत्रण में बड़ी भूमिका निभाई है.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

डॉक्टर सुनील सिंह, अध्यक्ष, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ

''सरकार ने इस बार पिछले अनुभव से मिले लाभ और बेहतर प्रबंधन से कोरोना नियंत्रण किया है, लेकिन वैक्सीनेशन की भी भूमिका महत्वपूर्ण है.''-डॉक्टर सुनील सिंह, अध्यक्ष, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता आरजेडी

''पिछले साल भी लॉकडाउन के कारण कोरोना नियंत्रण में रहा और इस साल भी जब लॉकडाउन लगा तब जाकर कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हुआ, इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं रही. सरकार अपनी पीठ भले ही थपथपाये, लेकिन लॉकडाउन के कारण ही लोगों को राहत मिली''-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता आरजेडी

डॉ. अजय कुमार, अध्यक्ष, बिहार आईएमए

''वैक्सीनेशन ने इस बार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि जनवरी से लेकर अभी तक लाखों लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है और इस बार का कोरोना संक्रमण हमारे लिए चेतावनी भी है कि जल्द से जल्द हम 70% लोगों को वैक्सीनेट कर दें, नहीं तो तीसरा वेव मुश्किलें पैदा करेगा.''- डॉ. अजय कुमार, अध्यक्ष, बिहार आईएमए

डॉ. राजीव रंजन, विशेषज्ञ चिकित्सक

''पिछले साल के मुकाबले इस बार का कोरोना वायरस डबल म्युटेंट था, जो ज्यादा खतरनाक था. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार लेबर का माइग्रेशन कम हुआ. वैक्सीनेशन भी काफी लोगों का हो चुका है, उसका भी असर दिखा और इस बार अचानक संक्रमण पीक पर पहुंच गया और यह भी एक कारण था कि जो जल्दी पीक पर जाता है, वह तुरंत नीचे आता है.''-डॉ. राजीव रंजन, विशेषज्ञ चिकित्सक

ये भी पढ़ें-हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा स्पूतनिक वी का 30 लाख डोज

बिहार में टीकाकरण
  • कुल टीकाकरण 1 करोड़ 3 लाख
  • पहला डोज 83 लाख 94 हजार
  • दूसरा डोज 19 लाख 81 हजार
    ईटीवी भारत GFX

वैक्सीनेशन तेजी से करने की सलाह
पिछले साल 146 दिनों में 537 कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी, लेकिन इस साल 2 महीने में मौत का सरकारी आंकड़ा 5163 से अधिक हो चुका है. विशेषज्ञ वैक्सीनेशन तेजी से करने की सलाह दे रहे हैं. बिहार की आबादी 13 करोड़ के आसपास है, जिसमें से 18 से अधिक उम्र के लगभग 8 करोड़ लोगों को टीका लगाना है. बिहार में दो करोड़ 44 लाख की आबादी 45 से ऊपर वालों की है, तो वहीं 18 से 44 वर्ष के लोगों की आबादी 5 करोड़ 47 लाख है.

ये भी पढ़ें-पटना में सोमवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत, बढ़ रहा है रिकवरी रेट

वैक्सीनेशन की बड़ी भूमिका
45 से ऊपर वाले लोगों की बड़ी आबादी को टीका लग चुका है. हालांकि, जनवरी से ही बिहार में भी टीकाकरण का काम हो रहा है. लेकिन जून और जुलाई में टीकाकरण का अभियान और तेज होगा. सरकार के कोरोना नियंत्रण में बेहतर प्रबंधन के दावे भले हो और विपक्ष की ओर से सरकार को फेल बताया जा रहा हो, लेकिन कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में इस बार वैक्सीनेशन की बड़ी भूमिका विशेषज्ञ मान रहे हैं और इसलिए आगे भी तेजी से वैक्सीनेशन करने की सलाह दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details