बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दुरंतो एक्सप्रेस में लूट: रेलवे की विशेष SIT ने अपराधी राजू कुमार को किया गिरफ्तार - Robbery in Duronto Express

दुरंतो एक्सप्रेस में लूट (Robbery in Duronto Express) मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश का नाम राजू कुमार है, रेलवे के विशेष टीम में बदमाश को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

ट्रेन में लूट मामले में एक गिरफ्तार
ट्रेन में लूट मामले में एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 10:16 PM IST

पटनाः दिल्ली से कोलकाता जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस (Robbery In Delhi Duronto Express In Patna) में बीते रविवार को अपराधियों ने जमकर लूटपाटमचाई. गाड़ी जैसे ही पटना जंक्शन से खुली उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन की बोगियों में 20 से अधिक हथियारबंद लोग सवार हो गए और यात्रियों को लूटने (Loot In Train) लगे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटे गये तीन मोबाईल और कुछ जेवरात बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पटना : नियमितीकरण की मांग को लेकर समावेशी शिक्षक संघ का धरना

चेन खींच कर ट्रेन रुकवाईःहथियारबंद लुटेरों ने बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास इस घटना को अंजाम दिया था. ट्रेन में सवार पीड़ित यात्रियों ने बताया था कि पटना को पार करने लगभग 10 किमी बाद ही अचानक किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी. लुटेरों में से कुछ लोग पहले ही ट्रेन में सवार थे. जिससे ट्रेन रुक गई, बाहर में अचानक हंगामा होने लगा, लोग इधर-उधर भागने लगे. उसके बाद कुछ बोगियों में 20 से अधिक हथियारबंद लोग सवार हो गए. उसके बाद यात्रियों का सामान छीनने लगे. इस मामले में पुलिस ने राजू कुमार नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. रेलवे की विशेष एसआईटी की टीम ने अपराधी को गिरफ्तार किया है.

दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट :दरअसल, रविवार सुबह तीन बजे हावड़ा के रास्ते में पटना स्टेशन से निकलते ही 20 हथियारबंद लुटेरे ट्रेन में सवार हो गए और बंदूक की नोक पर 7-8 डिब्बों में यात्रियों के सामान लूट लिए. बदमाशों ने ट्रेन के ए-1, बी-1, बी-2 एवं बी-3 कोच के यात्रियों से जबरन उनका पर्स, मोबाइल व जेवरात छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद पांच मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए. घटना पटना के बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास हुई. ट्रेन के अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर हावड़ा स्टेशन पर प्रदर्शन किया था.

प्रीमियर ट्रेनों में विशेष सुरक्षा पर विचार कर रहा रेलवे : इस बीच, रेल मंत्रालय बिहार में नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार को हुई डकैती के बाद राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रमुख ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कमांडो की फिर से तैनाती पर गंभीरता से विचार कर रहा है. इस ट्रेन को रात में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सशस्त्र टुकड़ियों द्वारा एस्कॉर्ट किया जाना था. यात्रियों ने हालांकि शिकायत की है कि जीआरपी दल पटना स्टेशन पर उतरे जहां रविवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रेन पहुंची.

ये भी पढ़ें- दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती मामला: बोले ADG - जल्द गिरफ्त में होंगे लुटेरे, यात्रियों ने दर्ज कराई FIR

Last Updated : Oct 19, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details