बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र आज, पास किया जाएगा 126वां संविधान संशोधन - SC ST Reservation

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया और उसके बाद यह सत्र एक दिन के लिए 13 जनवरी को हो रहा है.

पटना विधानसभा से खास रिपोर्ट
पटना विधानसभा से खास रिपोर्ट

By

Published : Jan 13, 2020, 7:01 AM IST

पटना:बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र आज आयोजित किया गया है. सीएम नीतीश कुमार के विशेषाधिकार से इस सत्र का आयोजन किया गया है. सत्र में एससी, एसटी, ऐंग्लो इंडियन आरक्षण को लेकर 126वें संविधान संशोधन पर चर्चा होगी.

सोमवार को बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में 126वें संविधान संशोधन को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि 126वां संविधान संशोधन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन से पहले ही पास हो चुका है. लेकिन अनुच्छेद168 के अनुसार इस संशोधन का आधे से अधिक राज्यों के विधानसभा से भी पास होना जरूरी है. इसी को लेकर विधानसभा और विधान परिषद का विशेष सत्र हो रहा है. इस विधेयक को मंत्री श्रवण कुमार पेश करेंगे.

विधान सभा से खास रिपोर्ट

बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र

  • 11 बजे से शुरू होगी बिहार विधानसभा की बैठक
  • 126 वां संशोधन विधेयक मंत्री श्रवण कुमार करेंगे पेश
  • 2:30 बजे से शुरू होगी बिहार विधानपरिषद की बैठक
  • संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन का प्रस्ताव होगा पेश

126 वें संविधान संशोधन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ाने का प्रावधान है. वहीं, इसमें संसद में एंग्लो इंडियन कोटा खत्म करने का प्रावधान है. इस संशोधन विधेयक में अनुसूचति जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षण को 25 जनवरी 2030 तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.

सीएम ने किया है सत्र बुलाने का आग्रह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया और उसके बाद एक दिन के लिए यह सत्र 13 जनवरी को हो रहा है. इसको लेकर आरजेडी नेता ने भी कहा कि संशोधन जो 2030 तक जारी रहेगा, उसके लिए विधानसभा से पास होना जरूरी था. इस एक दिन के सत्र के लिए भी विधानसभा और विधान परिषद की ओर से जोर शोर से तैयारी की गई है. सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली है. इस बैठक को लेकर सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details