पटना:पूर्व मध्य रेल जन सहूलियत के लिए नई पार्सल ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है. आगामी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए सहरसा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन तक के लिए प्रतिदिन एक जोड़ी पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-दानापुर यह पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00302/00301 सहरसा और पं दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के बीच इस अवधि में प्रतिदिन चलेगी.
09 से 15 अप्रैल तक प्रतिदिन होगा परिचालन
पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00302 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन-सहरसा पार्सल स्पेशल ट्रेन 09 अप्रैल 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से सुबह साढ़े 09 बजे चलकर 10:40 में बक्सर, 11:40 में आरा, 12:20 में दानापुर, 13:10 में हाजीपुर, 14:05 में मुजफ्फरपुर, 15:00 बजे समस्तीपुर, 16:40 में खगड़िया रूकते हुए . 8:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
ये होगा रुट प्लान
वापसी में पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00301 सहरसा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पार्सल स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन से साढ़े 9 बजे खुलेगी. यहां से यह ट्रेन 10:30 बजे खगड़िया, 12:10 में समस्तीपुर, 13:05 में मुजफ्फरपुर, 14:00 में हाजीपुर, 14:50 बजे दानापुर, 15:30 बजे आरा और 16:30 बजे बक्सर रुकते हुए 18:00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पहुंचेगी.
कोरोना वायरस के मद्देनजर लिया गया फैसला
बता दें कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मालगाड़ियों का परिचालन जारी है. इस बीच अब कम मात्रा वाली सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में छोटे-छोटे व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों को सुविधाजनक और वैकल्पिक माल परिवहन की सुविधा प्रदान कराते हुए अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 3 पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने साफ कहा है कि किसी भी यात्री को इससे यात्रा की अनुमति नहीं होगी.