बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनलॉक 1 में आज चलेगी 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेन , 24 हजार 750 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार - 15 विशेष श्रमिक ट्रेन पहुंचेगी बिहार

बिहार के कई स्टेशनों पर पहुंचने वाले प्रवासियों को बसों के जरिए संबंधित जिला में भेजा जाएगा. काफी संख्या में लोगों को ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर भी ले जाया जाएगा. ज्यादातर लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 2, 2020, 10:09 AM IST

पटना:अनलॉक-1 में मंगलवार को 15 विशेष श्रमिक ट्रेन बिहार पहुंचेगी. रेलवे की ओर से अब कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद बिहार सरकार उन श्रमिकों को विशेष ट्रेन से लाने में लगी है, जो बिहार आना चाहते हैं. मंगलवार को पांच राज्यों से बिहार के कई स्टेशनों पर यह श्रमिक ट्रेन पहुंचेगी. जिसमें सबसे ज्यादा केरला से 11,550 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे.

बिहार पहुंचने वाली 15 विशेष श्रमिक ट्रेनों की लिस्ट

  • तमिलनाडु से 3 ट्रेन से 4,950 प्रवासी आएंगे
  • केरला से 7 ट्रेन से 11,550 प्रवासी आएंगे
  • गोवा से 2 ट्रेन से 3,300 प्रवासीआएंगे
  • महाराष्ट्र से 2 ट्रेन से 3,300 प्रवासी आएंगे
  • हरियाणा से 1 ट्रेन से 1,650 प्रवासी आएंगे

बिहार के कई स्टेशनों पर पहुंचने वाले इन प्रवासियों को बसों के जरिए संबंधित जिला में भेजा जाएगा. काफी संख्या में लोगों को ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर भी ले जाया जाएगा. ज्यादातर लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. प्रवासियों के कारण बिहार में संक्रमण तेजी से बढ़ा है. विभिन्न राज्यों से विशेष ट्रेन से ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखे गए लोगों में 2,743 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, सरकार होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों का भी सर्वे करवा रही है. 2,94000 लोगों का अब तक सर्वे हो चुका है. जिसमें 74 लोगों में लक्षण मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा, 4 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा

15 जून के बाद नहीं चलेंगे ब्लॉक क्वॉरेंटाइन
बिहार सरकार ने ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों को 15 जून तक ही चलाने का फैसला लिया है. अभी 11, 581 ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 5,26,768 लोग रह रहे हैं. 9 लाख से अधिक प्रवासी ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्र में क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर घर जा चुके हैं. प्रवासियों का आना काफी कम हो गया है. अधिकांश प्रवासी जो आना चाहते थे वह बिहार पहुंच गए हैं और इसी कारण बिहार सरकार ने ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों को 15 जून के बाद नहीं चलाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details