पटना:15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर विशेष आकर्षण के केंद्र में होंगे. उनके बैठने के लिए अलग से विशेष गैलरी की व्यवस्था रहेगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात जिला प्रशासन की ओर से कोरोना योद्धाओं और प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित भी किया जाएगा.
समारोह की तैयारियों की समीक्षा
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी तरह की व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से कराने और समारोह में कोविड-19 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
कोरोना योद्धाओं को आमंत्रण
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया जा रहा है. कोरोना की लड़ाई में सहयोग कर रहे डॉक्टर, नर्स, एएनएम पुलिस, निगम कर्मी, पदाधिकारी और अन्य लोग जो कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य किये हैं, उन्हें विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है.
कोरोना योद्धा में एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीएमएस, आरएमआरआई सहित एम्स और अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वीपर, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस, सिविल ऑफिसियल्स, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, दवा दुकानदार सहित प्लाज्मा डोनर भी मौजूद रहेंगे.