पटना:दिवाली के पर्व को लेकर मिठाई के बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. दीपावली में मिठाई बांटने का रिवाज है और लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं. दीपावली में मिठाई बांटना आत्मीयता व्यक्त करने का एक प्यारा प्रयास माना जाता है. ऐसे में इस बार पटना के बाजार में मिठाई के एक से एक बेहतरीन गिफ्ट हैंपर उपलब्ध हैं जिसकी खरीदारी खूब हो रही है.
दिवाली में मिठाई का बाजार गुलजार:सबसे खास बात ये कि इस बार एक गिफ्ट हैंपर में ही विभिन्न प्रकार की मिठाइयां थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मौजूद है. दीपावली में लोगों को अलग-अलग मिठाइयों का स्वाद चखने का भी आनंद मिलता है और गिफ्ट हैंपर देना देखने में भी अच्छा लगता है क्योंकि इसे बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया होता है.
मिठाई गिफ्ट हैंपर बाजार में उपलब्ध:पटना में इस बार 250 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक के गिफ्ट हैंपर बाजार में उपलब्ध है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अलग से गिफ्ट हैंपर है जिसमें ड्राई फ्रूट्स और शुगर फ्री मिठाइयां हैं. कुछ मिठाई सिल्वर कोटेड बक्से में है तो कुछ मिठाई सजावटी टोकरी में है और इसी गिफ्ट हैंपर का इन दिनों डिमांड है.
मिक्स मिठाई के लिए बेस्ट ऑप्शन: पटना के बोरिंग रोड स्थित बीकानेर स्वीट्स में मिठाई की खरीदारी कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि वह मिठाइयों का गिफ्ट हैंपर खरीदने आए हुए हैं. उन्हें अपने लोगों में इसे बांटना है. बहुत सारी वैरायटी के गिफ्ट हैंपर देखने को मिल रहे हैं.
"कई मिठाइयां अब आउट ऑफ स्टॉक होने लगी है. कोविड के बाद 2-3 वर्षों तक बाजार में रौनक थोड़ी कम नजर आ रही थी लेकिन इस बार मिठाई का बाजार भी गुलजार है और काफी नई वैरायटी भी देखने को मिल रही है."-राजेश कुमार,खरीदार
100 से अधिक किस्म के गिफ्ट हैंपर: बीकानेर स्वीट्स के जीएम प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनके पास 100 से अधिक किस्म के गिफ्ट हैंपर हैं. किसी में दो मिठाइयां रखी गई हैं तो किसी में विभिन्न प्रकार की दर्जनों मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स सजाई गई हैं. न्यूनतम उनके पास 280 रुपए का गिफ्ट हैंपर है.
"शोकेस में 6100 का गिफ्ट हैंपर है जबकि विशेष डिमांड पर ₹10000 का भी गिफ्ट हैंपर तैयार किया जा रहा है. बाजार में इस बार रौनक अच्छी है और खूब मिठाइयों के सेल हो रहे हैं. लोग आकर विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को सेलेक्ट करके उनका एक अलग गिफ्ट हैंपर भी तैयार करा रहे हैं."-प्रमोद शर्मा, जीएम, बीकानेर स्वीट्स