बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Diwali 2023: दिवाली में सोने की परत वाली मिठाई की डिमांड, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

Special Gold Coated Sweets: दिवाली में अगर आप किसी को मिठाई देना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. किस मिठाई की आपको कितनी कीमत चुकानी होगी जानें. इस बार गोल्ड कोटेड काजू बर्फी की डिमांड काफी हो रही है. गोल्ड कोटेड काजू बर्फी के एक पैकेट के लिए आपको 5500 रुपये चुकाने होंगे.

इस दिवाली बाजार में सोने की परत वाली मिठाई
इस दिवाली बाजार में सोने की परत वाली मिठाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 7:49 PM IST

देखें वीडियो

पटना:दिवाली के पर्व को लेकर मिठाई के बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. दीपावली में मिठाई बांटने का रिवाज है और लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं. दीपावली में मिठाई बांटना आत्मीयता व्यक्त करने का एक प्यारा प्रयास माना जाता है. ऐसे में इस बार पटना के बाजार में मिठाई के एक से एक बेहतरीन गिफ्ट हैंपर उपलब्ध हैं जिसकी खरीदारी खूब हो रही है.

दिवाली में मिठाई का बाजार गुलजार:सबसे खास बात ये कि इस बार एक गिफ्ट हैंपर में ही विभिन्न प्रकार की मिठाइयां थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मौजूद है. दीपावली में लोगों को अलग-अलग मिठाइयों का स्वाद चखने का भी आनंद मिलता है और गिफ्ट हैंपर देना देखने में भी अच्छा लगता है क्योंकि इसे बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया होता है.

गोल्ड कोटेड काजू बर्फी

मिठाई गिफ्ट हैंपर बाजार में उपलब्ध:पटना में इस बार 250 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक के गिफ्ट हैंपर बाजार में उपलब्ध है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अलग से गिफ्ट हैंपर है जिसमें ड्राई फ्रूट्स और शुगर फ्री मिठाइयां हैं. कुछ मिठाई सिल्वर कोटेड बक्से में है तो कुछ मिठाई सजावटी टोकरी में है और इसी गिफ्ट हैंपर का इन दिनों डिमांड है.

मिक्स मिठाई के लिए बेस्ट ऑप्शन: पटना के बोरिंग रोड स्थित बीकानेर स्वीट्स में मिठाई की खरीदारी कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि वह मिठाइयों का गिफ्ट हैंपर खरीदने आए हुए हैं. उन्हें अपने लोगों में इसे बांटना है. बहुत सारी वैरायटी के गिफ्ट हैंपर देखने को मिल रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.

"कई मिठाइयां अब आउट ऑफ स्टॉक होने लगी है. कोविड के बाद 2-3 वर्षों तक बाजार में रौनक थोड़ी कम नजर आ रही थी लेकिन इस बार मिठाई का बाजार भी गुलजार है और काफी नई वैरायटी भी देखने को मिल रही है."-राजेश कुमार,खरीदार

100 से अधिक किस्म के गिफ्ट हैंपर: बीकानेर स्वीट्स के जीएम प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनके पास 100 से अधिक किस्म के गिफ्ट हैंपर हैं. किसी में दो मिठाइयां रखी गई हैं तो किसी में विभिन्न प्रकार की दर्जनों मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स सजाई गई हैं. न्यूनतम उनके पास 280 रुपए का गिफ्ट हैंपर है.

मिक्स मिठाई के लिए बेस्ट ऑप्शन

"शोकेस में 6100 का गिफ्ट हैंपर है जबकि विशेष डिमांड पर ₹10000 का भी गिफ्ट हैंपर तैयार किया जा रहा है. बाजार में इस बार रौनक अच्छी है और खूब मिठाइयों के सेल हो रहे हैं. लोग आकर विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को सेलेक्ट करके उनका एक अलग गिफ्ट हैंपर भी तैयार करा रहे हैं."-प्रमोद शर्मा, जीएम, बीकानेर स्वीट्स

दूर-दूर से आ रहे डिमांड: पटना के बिस्कोमान टावर स्थित हरीलाल स्वीट्स के असिस्टेंट मैनेजर अमरजीत कुमार ने बताया कि उनके पास ₹1100 का गिफ्ट हैंपर न्यूनतम है और अधिकतम ₹6500 का है. इसके अलावा विशेष डिमांड पर ₹11000 तक के गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं. उनकी दुकान की खासियत है कि सभी मिठाइयां घी में बनाई जाती है इस वजह से उनके यहां दूर-दूर से भी डिमांड आती है और मिठाइयां पार्सल भी की जाती हैं.

"इस बार डिमांड अच्छी हो रही है और यहां गोल्ड कोटेड काजू बर्फी इस बार स्पेशल है जो 5500 का एक पैकेट है. यह भी एक गिफ्ट हैंपर है. इसके अलावा डिजाइनर शोकेस में भी मिठाइयां रखकर गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं."- अमरजीत कुमार,असिस्टेंट मैनेजर,हरीलाल स्वीट्स

मिठाई गिफ्ट हैंपर बाजार में उपलब्ध

विभिन्न मिठाइयों के दाम: इस बार दिवाली में कम से लेकर अधिक मूल्य की मिठाइयां बाजारों की रौनक बढ़ा रही है. लोग अपनी क्षमता अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. मिठाइयों की कीमत की बात करें तो लड्डू 240 से 400 रुपये किलो बिक रही है. वहीं काजू केसर बर्फी की कीमत 1340-1380 रुपये किलो है.

ये भी पढ़ें

Diwali 2023: 'ना आतिशबाजी, ना मां लक्ष्मी की पूजा', बिहार के थारू जनजाति की दिवाली है अनोखी, जानें सदियों पुरानी परंपरा

दीपावली और छठ को लेकर 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचलन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Diwali 2023: हाथी घोड़े ऊंट वाली मिठाई, दिवाली पर शुभ मानी जाती है ये मिठाई

Last Updated : Nov 11, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details