पटना:जिले में जाम और अतिक्रमण की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने आईजी, डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 28 नवंबर से पटना शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर किया जाएगा.
पटना में 28 नवंबर से चलेगा विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान - encroachment
पटना में 28 नवंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. साथ ही सड़क पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने अहम बैठक की.
विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
- सीवरेज निर्माण, सड़क खुदाई, पार्किंग के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया
- सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए गए
- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई और वाहन जब्त करने का निर्देश दिया
- निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया
- एसडीओ और एसडीपीओ को अपने क्षेत्रों में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया
- नगर निगम को वेंडिंग जोन सीमा गठित करने के भी निर्देश दिए गए
- पार्किंग सॉफ्टवेयर के तहत एप विकसित कर शहर में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए
- गांधी सेतु और जेपी सेतु पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया.
सभी विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा
ट्रैफिक की समस्या कई विभागों से संबद्ध होने के कारण बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उनके विभाग द्वारा शहर में संचालित कार्यों के कारण ट्रैफिक में आ रही समस्या पर विमर्श किया गया. इस दिशा में सबसे पहले नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज निर्माण के लिए सड़कों की खुदाई करने के कारण उत्पन्न ट्रैफिक की समस्या पर भी विचार किया गया.