पटना. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है. पटना में अब बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर धावा दल का गठन किया गया है. जो बाजार, बसों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के चलने वालों पर जुर्माना लगाएंगे.
ये भी पढ़ें:बोले प्रत्यय अमृत- अब बिहार में ही होगा जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट, IGIMS को दिया गया फंड
बता दें कि पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पटना में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 तक पहुंच गई है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर आम नागरिकों के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं बिना मास्क के घर से निकलने वालों पर कार्रवाई को लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ( Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh ) और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पांच धावा दल को रवाना किया.