बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 साल पुराने वाहनों पर लगा प्रतिबंध, आज से चलेगा विशेष अभियान - वाहनों की प्रदूषण जांच

बिहार में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लग गया है. सरकारी और का कॉमर्शियल वाहनों पर यह नियम सख्ती से लागू है. वहीं निजी वाहनों के लिए भी दिशा-निर्देश दिेए गए हैं.

special drive

By

Published : Nov 5, 2019, 3:34 AM IST

पटना: 15 साल पुरानी गाड़ियां अब बिहार में नहीं चलेंगी. सूबे में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने यह सख्त एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री द्वारा हाई लेवल मीटिंग बुलाकर यह निर्णय लिया गया. अब इसे सफल बनाने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा.

5 नवंबर के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियां बंद
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बैठक के बाद कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित हैं. 5 नवंबर के बाद से पूरे बिहार में 15 साल से पुरानी गाड़ी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि यह नियम सरकारी वाहनों पर भी लागू होगा. साथ ही दीपक कुमार ने यह भी बताया कि इसके लिए 6 नवंबर को अखबारों में विज्ञापन दे दिया जाएगा.

जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार

निजी वाहन भी लपेटे में
मुख्य सचिव ने बताया कि इसमें सरकारी और कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं. अगर कॉर्मशियल वाहन 15 साल से ज्यादा पुराना है तो उनका भी परिचालन बंद कर दिया जाएगा. वहीं 15 साल से ज्यादा पुराने निजी वाहनों के लिए बोले कि उन्हें प्रदूषण जांच करवानी होगी. इसके बाद ही परिचालन की अनुमति दी जाएगी. वहीं केरोसिन से चलने वाले वाहनों पर उन्होंने अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

दिए गए दिशा-निर्देश
दीपक कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि शहर में हो रहे सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन के दौरान हरे कपड़े से ढक कर ही काम किेया जाएगा. साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल की समस्या से लोगों की परेशानी न बढ़े.

चलेगा विशेष अभियान
बता दें कि पिछले दिनों बिहार में खासा प्रदूषण की शिकायत का मामला सामने आया था. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल की मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया, जिसकी ब्रीफिंग मुख्य सचिव ने की. अब परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details