बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नया CM फेस पर बोले रामकृपाल- विपक्ष तय करे अपनी राजनीति, बिहार में नीतीश ही NDA के नेता - bihar latest news

पाटलिपुत्रा के सांसद रामकृपाल यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ और सिर्फ मानवता के नाते इस वैश्विक महामारी में कदम से कदम मिलाकर चलना और सहयोग की भावना से काम करना है. उन्होंने विपक्ष से कहा कि अभी कृपया राजनीति ना करें.

Ramkripal Yadav
Ramkripal Yadav

By

Published : May 28, 2020, 3:34 PM IST

पटना: ईटीवी भारत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्रा से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव से खास बातचीत की. इस बातचीत में रामकृपाल यादव से बिहार में कोरोना संकट को लेकर चर्चा की गई. बिहार में रोजगार कैसे सृजन किया जा रहा है और आने वाली बाढ़ की समस्या के लिए सरकार किस तरह तैयार है. इस बाबत, रामकृपाल ने पूरी जानकारी दी. इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.

रामकृपाल यादव ने कहा कि आज इस वैश्विक महामारी में पूरे विश्व के साथ हमारे देश के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मैं सलाम करता हूं. जिन लोगों ने इस वैश्विक महामारी में भी काफी सहयोग किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये राजनीति करने का वक्त नहीं है. अभी सिर्फ और सिर्फ मानवता के नाते इस वैश्विक महामारी में कदम से कदम मिलाकर चलना और सहयोग की भावना से काम करना है. उन्होंने कहा कि अभी कृपया राजनीति ना करें. राजनीति ही करना है, तो 6 महीने के बाद मैदान में राजनीति कर लेंगे.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव से खास बातचीत

एक-दूसरे को पटकने में जुटा है विपक्ष- रामकृपाल यादव
बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष रामलीला के मैदान में एक-दूसरे को पटकने में जुटा हुआ है. सियासत में कुर्सी पाने की जो महाभारत, इन राजनीतिक दलों के बीच मची हुई है. उसमें लोग एक-दूसरे से ही लड़ रहे हैं. इन्हें बिहार की चिंता कहां है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि कोरोना के संकट के बीच बिहार की आम जनता जब परेशान है, ऐसे समय में ये लोग सियासत चमकाने में लगे हैं. बिहार की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव से खास बातचीत

'हर सभंव मदद कर रही है सरकार'
ईटीवी भारत से खास बात करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में केंद्र और बिहार सरकार के सहयोग से चीजें ढंग से चल रही है और लोगों तक सहूलियत भी पहुंचाई जा रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी जो हालात हैं. वो निश्चित तौर पर बिहार की जनता को पीड़ा तो दे रहे हैं, लेकिन हम ये भी दावा करते हैं कि उन्हें इस विषय के लिए मन से तैयार रहना है, कि हम उनकी मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

'नीतीश कुमार हैं एनडीए के नेता'
विपक्ष की सियासत और नीतीश के चेहरे को लेकर रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष अपने लिए राजनीति नहीं तय कर पा रहा है और हमारे ऊपर तंज कस रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता अमित शाह ने साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और एनडीए आगे भी रहेंगे. रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष को अपनी सियासत तय करनी चाहिए और अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details