बिहार:बिहार में कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण युवा वर्ग के लोग गंभीर रूप से संक्रमित हो रहे हैं. 20 से 40 वर्ष के आयु के कई कोरोना मरीजों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है और डेथ रेट भी बढ़ा है. ऐसे में युवा वर्ग भी अब क्यों इतने प्रभावित हो रहे हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने पटना के मशहूर डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी से बात की.
मरीजों की बढ़ सकती है संख्या
डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि बिहार में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है और ठंड का मौसम भी शुरू हो रहा है. इस वजह से संक्रमितों की संख्या और बढ़ने की प्रबल संभावना बन रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमितों में काफी संख्या युवा वर्ग की है और इसका प्रमुख वजह यह है कि युवा घर से बाहर ज्यादा निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना से बचाव के एहतियाती नियमों को पालन करने में कई बार वह लापरवाही दिखा रहे हैं. कई बार युद्ध एसिंप्टोमेटिक होकर रह जाते हैं. लेकिन इस दौरान यह होता है कि उनके परिवार के कोमोरबिड पेशेंट संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं.