दानापुर:राजधानी पटना के दानापुर स्टेशन (Danapur Station) समेत दानापुर मंडल (Danapur Division) के तमाम स्टेशन (All Station) को विशेष अभियान (Special Operation) के तहत आरपीएफ (RPF) की ममद से तालाशी लिया जा रहा है. अभियान 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) को लेकर रेलवे अलर्ट के तहत किया जा रह है. ताकि यात्रिओं को सुरक्षित यात्रा करने को मिल सके. दानापुर में सभी स्पेशल और पैसेंजर गाड़ियों को आरपीएफ पोस्ट दानापुर के द्वारा चेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Independence Day : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से प्लास्टिक से बने झंडे का इस्तेमाल रोकने को कहा
स्टीफन डॉग स्क्वायड को चेकिंग के लिए लगाया गया है और उसके जरिये विशेष चेकिंग किया जा रहा है. विशेष चेकिंग यात्रिओं के सामानों की भी की जा रही है. यह अभियान किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर किया जा रह है. ताकि किसी भी तरह का विस्फोटक या आपत्तिजनक सामान पर नजर रखी जा सके.
किसी भी अनहोनी होने के समय से पहले यात्रिओं को सुरक्षित किया जा सके. 'रेलवे के सुरक्षा आयुक के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें स्टीफन डॉग स्क्वायड को भी विशेष तौर पर लगाया गया है. किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान पर हमारी नजर है.' : अजय शंकर पटेल, इंस्पेक्टर, दानापुर आरपीएफ पोस्ट