बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप का किया जाएगा आयोजन - Preparations begin for Bihar assembly elections

पटना में सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा.

patna dm
patna dm

By

Published : Sep 21, 2020, 10:33 PM IST

पटना: राजधानी में 27 सितंबर 2020 को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में सहज और सुगम भागीदारी के मद्देनजर 18- 19 आयु वर्ग के मतदाता, महिला मतदाता, पीडब्ल्यूडी मतदाता, प्रवासी मतदाताओं आदि का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा.

विहित प्रपत्र में भेजने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि के लिए विशेष कैंप का आयोजन करने और कैंप दिवस को प्राप्त होने वाले दावा/आपत्ति का नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कैंप के अवसर पर कोविड-19 के मानकों का भी पूर्ण रुप से पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही कैंट में प्राप्त प्रपत्रों की संख्या मतदान केंद्रवार उसी दिन संध्या 5:00 तक विहित प्रपत्र में भेजने का निर्देश दिया है.

गौरतलब हो की 1 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को किया गया था. सतत अद्यतीकरण के तहत 8 फरवरी 2020 से नाम जोड़ने, मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों का विलोपन तथा प्रविष्टियों की विशिष्टियों का संशोधन कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details