बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिजली बिल सुधार को लेकर विशेष कैंप का आयोजन - बिजली बिल कैंप

पटना में बिजली बिल सुधार को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक समय सीमा के अंदर निष्पादन किया जाएगा.

Special camp in patna
Special camp in patna

By

Published : Mar 7, 2021, 8:41 AM IST

पटना:बिजली बिल सुधार को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मसौढ़ी के द्वारा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जहां ऑन द स्पॉट बिजली बिलसुधार के लिए बिजली उपभोक्ताओं से लिखित आवेदन लिया गया.

ये भी पढ़ें:जमुई: बिजली बिल में सुधार के लिए विभाग ने लगाया शिविर, 9 मामलों का हुआ निपटारा

बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन
इसके लिए कार्यालय में अलग से काउंटर लगाए गए थे. विद्युत कनीय अभियंता निखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल सुधार के लिए प्राप्त आवेदनों पर विभाग की ओर से 15 दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शिविर में प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक समय सीमा के अंदर निष्पादन किया जाएगा. ताकि अगले माह आने वाले बिजली बिल त्रुटिहीन मिल सके. शिविर के माध्यम से बिजली बिल सुधार, मीटर लगाने आदि कुल 148 आवेदन आए हैं.

कैंप में मौजूद लोग

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: 72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार, पीड़ित परिवार को मिली राहत

मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में कुल आवेदनों की संख्या 148 है. जिसमें 47 ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है. जबकि 101 को 15 दिनों के अंदर डिस्पोजल करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details