बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: पटना में दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए विशेष कैम्प, 15 अप्रैल से 19 जून तक आयोजन - special camp for Differently Abled Children

राजधानी पटना में शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. दिव्यांग बच्चों की प्रतिशतता का प्रमाणीकरण करने का अहम फैसला लिया है. इसके लिए सरकार की ओर से 15 अप्रैल से 19 जून तक कैंप चलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए विशेष कैम्प
पटना में दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए विशेष कैम्प

By

Published : Apr 11, 2023, 11:50 AM IST

पटना: राजधानी पटना में शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता के प्रतिशत का प्रमाणीकरण देने का अहम फैसला लिया गया है. अब दिव्यांग बच्चों को अपने दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. दरअसल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगों को बड़ी राहत देने की पहल की है. इसके तहत विशेष रुप से स्पेशल कैंप का आयोजन की शुरुआत होगी. राजधानी पटना में भी इस कैंप के आयोजन को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है.

ये भी पढ़ें-Admission of Disabled Children: विशेष अभियान चलाकर होगा दिव्यांग बच्चों का नामांकन, राज्य सरकार की पहल

दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन: जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना की तरफ से एक शेड्यूल जारी किया गया. जिसके अनुसार राजधानी में आगामी 15 अप्रैल से 19 जून तक अलग-अलग प्रखंडों के स्कूलों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इन कैंप में विशेष रूप से सरकारी डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. इस शेड्यूल के अनुसार 15 अप्रैल को दानापुर प्रखंड के बलदेव प्लस टू हाई स्कूल में कैंप का आयोजन होगा.

किस तिथि को कहां होगा आयोजन: 19 अप्रैल को मनेर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेर, 24 अप्रैल को बिहटा प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर, 26 अप्रैल को विक्रम प्रखंड के पार्वती हाईस्कूल विक्रम, 28 अप्रैल को दुल्हिन बाजार प्रखंड के राम लखन सिंह यादव हाई स्कूल दुल्हिन बाजार, 4 मई को पालीगंज प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय पालीगंज, 8 मई को फुलवारी शरीफ प्रखंड के हाई स्कूल फुलवारी शरीफ, 10 मई को प्रखंड के राजकीय त्रिभुवन हाई स्कूल नौबतपुर, 12 मई को मसौढ़ी प्रखंड के अभ्यास मध्य विद्यालय मसौढी, 16 मई को पुनपुन प्रखंड के शहीद रामानंद राम गोपाल सिंह हाई स्कूल पुनपुन और 19 मई को धनोरा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय वीर में कैम्प लगाया जाएगा.

यहां भी होंगे कार्यक्रम: इसी प्रकार 22 मई को संपतचक प्रखंड के मध्य विद्यालय संपतचक, 25 मई को फतुहा प्रखंड के उच्च विद्यालय फतुहा, 27 मई को दनियावां प्रखंड के मध्य विद्यालय दनियावां, 30 मई को खुसरूपुर प्रखंड के महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर, एक जून को बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय घोसवारी, 3 जून को अथमलगोला प्रखंड के श्री फौजदार सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, 6 जून को बेलछी प्रखंड के महंत राम नारायण पूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय सकसोहरा, 8 जून को बाढ़ प्रखंड के एएनएस प्लस टू हाई स्कूल बाढ़, 10 जून को पंडारक प्रखंड के पुण्यार्क विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडारक, 13 जून को मोकामा प्रखंड के मध्य विद्यालय सीसीएम, मोकामा, 14 जून को घोसवारी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धनकदम घोसवारी तथा 16 जून को पटना सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मरची और 19 जून को पटना सदर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज, तारामंडल में विशेष कैंप का आयोजन होगा.

कई डॉक्टर और कर्मी होंगे मौजूद: इन कैंप में विशेषज्ञ सरकारी डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. जो बच्चों की जांच करेंगे. जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन कैंप में दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता का प्रतिशत का प्रमाणीकरण/ दिव्यांग का प्रमाण पत्र और यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड भी जारी किया जाएगा. इसके साथ ही साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर को आयोजन स्थल पर अपने कंप्यूटर सिस्टम के साथ समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित कराएंगे. इसके अलावे बौद्धिक अक्षमता, विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता और ऑटिज्म का भी प्रमाण पत्र और यूडीआईडी बनाने का विशेष ख्याल रखा जाए. विभाग ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल कैंप में आए बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक के लिए भोजन, पानी, चाय, शीतल पेय और मेडिकल टीम को कैंप स्थल पर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला कार्यक्रम पदाधिकारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details