पटना एयरपोर्ट पर खास इंतजाम पटना: राजधानी पटना में जी20 का सम्मेलन होना है. इसमें कई देश के प्रतिनिधि भाग लेने पटना पहुंचेंगे. राज्य सरकार ने भी इसको लेकर कई तरह की व्यवस्था की है. पटना एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जिससे आने वाले प्रतिनिधियों को कोई समस्या ना हो.
पढ़ें-G20 Meeting In Patna: G20 की बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होंगे प्रतिनिधि
पटना एयरपोर्ट पर बनाया गया हेल्प डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर बने इस हेल्प डेस्क में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी हैं, जो आने वाले प्रतिनिधि को अपनी सेवा देंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयरपोर्ट परिसर में सम्पूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, इसकी तैयारी कर ली गई है. एंबुलेंस भी एयरपोर्ट परिसर में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग है तत्पर:स्वास्थकर्मी अजेश कुमार बताते है कि जी 20 में आने वाले प्रतिनिधि को सेवा देंगे, इसलिए एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. वहीं हेल्प डेस्क पर मौजूद जीएनएम मालती देवी कहती है कि सभी आवश्यक दवा यहां लेकर हम मौजूद हैं. प्रतिनिधियों को कोई परेशानी होने नहीं दिया जाएगा.
"स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी चिकित्सीय सुविधा यहां उपलब्ध कराया गया है. सभी प्रतिनिधियों की तकलीफ को दूर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग तत्पर है."- अजेश कुमार,स्वास्थकर्मी
" किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा की दिक्कत जी 20 में आनेवाले प्रतिनिधियों को नहीं होगी. इसके लिए हम लोग यहां काम कर रहे हैं. ये हेल्प डेस्क लगातार 25 जून तक एयरपोर्ट पर लगा रहेगा."- मालती देवी,जीएनएम
कई तरह की खास व्यवस्थाएं:कुल मिलाकर देखें तो जी 20 सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधियों की सुविधा को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बन कर तैयार है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है. साथ ही प्रतिनिधियों के रहने से लेकर घूमने तक का इंतजाम किया गया है. उन्हें बिहार व्यंजन का स्वाद भी चखाया जाएगा