बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा: गंगा स्नान के लिए होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने की है ये खास तैयारी - रेलवे और जिला प्रशासन की बैठक

पटना स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि इस दिन व्यवस्था को कंट्रोल में रखना एक बड़ी चुनौती है. हर साल भारी संख्या में तीर्थयात्री गंगा स्नान के लिए आते हैं.

पटना स्टेशन निदेशक निलेश कुमार

By

Published : Nov 11, 2019, 6:55 PM IST

पटना:मंगलवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पटना जंक्शन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए तमाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पटना जंक्शन से पटना-गया रूट, पटना-मोकामा रूट और पटना-मुगलसराय रूट के लिए मंगलवार को विशेष ट्रेनें चलेंगी.

बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान का काफी महत्व है. इसके लिए 1 दिन पहले से ही भक्तों का तांता लगने लगता है. श्रद्धालु दूर-दराज से गंगा में स्नान के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष बलों की तैनाती भी की गई है.

स्टेशन परिसर में भारी भीड़

जंक्शन निदेशक ने दी जानकारी
पटना स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि इस दिन व्यवस्था को कंट्रोल में रखना एक बड़ी चुनौती है. हर साल भारी संख्या में तीर्थयात्री गंगा स्नान के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि पटना-गया रूट के लिए सुबह साढ़े 10 बजे दिन की पहली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन पटना से गया के लिए चलेगी. सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में आरपीएफ की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें:सारण: पेट्रोल पंप मालिक से लूट की कोशिश, विफल होने पर अपराधियों ने मारी गोली

राज्य सरकार भी कर रही मदद
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सुरक्षा को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन की बैठक भी हुई. स्टेशन निदेशक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी पुलिस बल दिए गए हैं, जो स्टेशन के बाहर तैनात रहेंगे. जीआरपी और आरपीएफ चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन परिसर की निगरानी रखी जा रही है.

गंगा स्नान को लेकर रेलवे ने की तैयारी

ये है वैकल्पिक व्यवस्था:

  • रेगुलर ट्रेनों के अलावा चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
  • 5 विशेष वैकल्पिक ट्रेनों का है इंतजाम
  • जरूरत पड़ने पर चलेगी अन्य ट्रेनें
  • सभी ट्रेनों में मौजूद रहेंगे गार्ड और ड्राइवर
  • नहीं होगा प्लेटफॉर्म चेंज
  • लगातार किया जाएगा अनाउंसमेंट
  • वेटिंग हॉल के अलावे अन्य वेटिंग एरिया मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details