पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration) का आयोजन किया गया था. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में बड़े कार्यक्रमों के लिए तैयार होने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नीतीश से 'बिहारी राष्ट्रपति' सुन मैं गदगद हो गया: राष्ट्रपति
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कर्मचारियों से कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में काम करते हैं. अन्य स्थानों से इसका अलग महत्व है. आप लोग उनके साथ काम करते हैं जो जनता के बीच से चुनकर आते हैं और कानून बनाते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने व्यवहार और कार्य से एक उदाहरण पेश करने की सलाह दी. उन्होंने पूरे कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि आने वाले दिनों में और भी बड़े कार्यक्रम होंगे. उसके लिए भी तैयारी करनी है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कर्मचारियों से यह भी कहा कि और बेहतर कार्यक्रम का आयोजन हो इसको लेकर भी सभी अपना सुझाव दें. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिये बुधवार 20 अक्टूबर को पटना पहुंचे थे. 21 अक्टूबर को शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे. जिसके बाद 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति दिल्ली के लिये रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें:'100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'