बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधि व्यवस्था को लेकर बिहार विस अध्यक्ष ने एनेक्सी का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिये निर्देश - बिहार बजट की खास बातें

बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में माननीयों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा के एनेक्सी परिषद का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.

Bihar Budget 2021
Bihar Budget 2021

By

Published : Feb 23, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 12:36 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा केबजट सत्र के दौरान सदस्यों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा के एनेक्सी परिषद में औचक निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को कई तरह के निर्देश भी दिये हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये

विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बजट सत्र के तीसरे दिन विधायकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण किया. विजय सिन्हा आज विधानसभा परिषद का औचक निरीक्षण करने विधानसभा परिषद में बने एनेक्सी भवन पहुंच गए. अध्यक्ष के पहुंचने की सूचना मिलते ही कर्मचारी कार्यालय की तरफ भागते हुए नजर आए.

'विधि व्यवस्था को लेकर हमने एनेक्सी भवन का दौरा किया है. कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि माननीयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा जाए.'-विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

देखिये रिपोर्ट

कर्मचारियों को दिशा निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने एनेक्सी भवन में पहुंचकर सभी कमरों की जांच की. कौन से कर्मचारी आए हैं, या नहीं आए हैं. इसके बारे में भी जानकारी ली. साथ ही वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए.

मिल रही शिकायतों पर संज्ञान
विधानसभा में कार्य कर रहे कर्मचारियों की सही समय पर नहीं आने की सूचना मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यालय का निरीक्षण किया और कई तरह के निर्देश दिये. देखने वाली बात होगी कि अब अध्यक्ष के निर्देश का कर्मचारी पालन करते हैं या नहीं.

Last Updated : Feb 23, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details