बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बजट सत्र को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बजट सत्र की तैयारी के संबंध में बैठक की.

Budget session preparation
बजट सत्र की तैयारी

By

Published : Feb 17, 2021, 8:25 PM IST

पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा. विधानसभा और विधान परिषद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य इंतजामों के लिए लगातार बैठकें हो रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अधिकारियों से समय पर सदस्यों के सवाल का उत्तर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि माननीय सदस्य से प्रोटोकॉल के तहत ही व्यवहार किया जाए. उनकी जो भी आवश्यकता है उसका ध्यान रखा जाए. विधानमंडल सत्र को लेकर 18 फरवरी को सर्वदलीय बैठक भी विधानसभा अध्यक्ष करेंगे, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक में सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details