बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राहत शिविर के पास बिजली के तार में हुआ स्पार्क, लोगों की थमी सांसें - rain in Patna

सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है लेकिन जलजमाव के कारण जो लोग अपने घरों में 'कैद' हैं उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. जो भी मदद की जा ही है वह नाकाफी साबित हो रही है.

तार में स्पार्क

By

Published : Oct 1, 2019, 3:33 PM IST

पटना:राजधानी के कंकड़बाग इलाके के मलाहीपकड़ी में सौ फुटा रोड पर राहत शिविर के सामने बिजली के पोल पर लगे तार में अचानक स्पार्क हो गया, जिस कारण से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने लोगों की सांसे थाम दी थी.

बता दें कि पटना के कई इलाके इस समय जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. राजधानी में 24 घंटे से बारिश तो थम गई है लेकिर यहां हालात बदतर हैं. पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. राजेंद्र नगर हो या पाटलिपुत्र कॉलोनी या फिर कंकड़बाग, इन इलाकों में बाढ़ आ गई है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

बिजली के तार में स्पार्क

घरों में कैद हैं लोग
सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है लेकिन जलजमाव के कारण जो लोग अपने घरों में 'कैद' हैं उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. जो भी मदद की जा ही है वह नाकाफी साबित हो रही है. सरकार का दावा है कि घरों में फंसे लोगों के लिए खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं.

जल निकासी के लिये डिवाटरिंग पंप लगाये गये
पटना में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की कुल 22 टीमें तैनात की गई हैं, जिसमें से छह टीमें पटना में लगाई गई हैं. भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी लोगों को खाने-पीने की चीजें पहुंचा रहे हैं. शहर में जलनिकासी के लिए डिवाटरिंग पंप लगाए गए हैं, जिससे जल्द ही पानी निकासी हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details