बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मगध विश्वविद्यालय के VC के खिलाफ जांच करने वाले SP को मिली जान से मारने की धमकी

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच करने वाले एसपी को धमकी मिली है. निगरानी विभाग के एसपी जेपी मिश्रा (SP JP Mishra) को फोन पर ये धमकी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

एसपी को मिली धमकी
एसपी को मिली धमकी

By

Published : Dec 24, 2021, 11:55 AM IST

पटना:मगध विश्वविद्यालय के वीसी राजेंद्र प्रसाद (Magadh University VC Rajendra Prasad) के खिलाफ वित्तीय घोटाले की जांच कर रही विशेष निगरानी टीम के एसपी जेपी मिश्रा को जान से मारने की धमकी (Threat To kill SP JP Mishra) दी गई है. धमकी देने वाले ने एसपी को अलग-अलग नंबर से दो बार कॉल किया है. धमकी देने वाले ने कहा कि कुलपति के खिलाफ चल रही जांच को भूल जाओ, वरना कभी गया आ गया, तो उल्टा लटका देंगे.



ये भी पढ़ें:मगध विश्वविद्यालय घोटाला: निगरानी ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किए गए पेश

आपको बता दें कि 17 नवंबर को आय से अधिक संपत्ति मामले में मगध विश्वविद्यालय के वीसी राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई के द्वारा छापेमारी की गई थी. जिसमें भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी, विदेशी मुद्राएं बरामद हुई थी. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एसपी को फोन पर धमकी मिलने के बाद बोधगया के एसडीपीओ अजय प्रसाद को इस मामले की जानकारी दी गई है. एसपी जेपी मिश्रा ने बताया कि धमकी देने वाले ने मगध विश्वविद्यालय कार्यालय में भी जाकर हंगामा किया है.

शिकायत के बाद इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. जिस नंबर से फोन आया था, वह नंबर ट्रूकॉलर में चंदन यादव के नाम पर बताया जा रहा है. फोन करने वाले का नाम और पता लगाया जा रहा है. इधर मगध विश्वविद्यालय के वीसी राजेंद्र प्रसाद जांच से बचते नजर आ रहे हैं. वो एक महीने की छुट्टी के बाद फिर से दोबारा एक महीने की छुट्टी पर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी, वही क्यों 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' में लगाने लगे डुबकी?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details