बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: छुट्टी से लौटते ही एक्शन में दिखे SP गौरव मंगला, फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन का लिया जायजा - एसपी गौरव मंगला ने किया फ्लैग मार्च

एसपी गौरव मंगला ने कहा कि लोग बेवजह घर से ना निकलें. वरना उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च

By

Published : Jul 17, 2020, 2:44 PM IST

वैशालीः हाजीपुर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही वैशाली एसपी ने लोगों से अपील की कि सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग जरूर करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

छुट्टी से लौटे वैशाली एसपी गौरव मंगला एक्शन में हैं. लॉकडाउन को लेकर एसपी ने फ्लैग मार्च किया. ये मार्च एसपी ऑफिस से होते हुए सिनेमा रोड, मरई चौक, चौहट्टा, पासवान चौक, रामाशीष चौक, नाका नंबर-3 समेत कई इलाकों में किया गया.

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़

एसपी ने दी लोगों को चेतावनी
एसपी गौरव मंगला ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोग बेवजह घर से ना निकलें. वरना उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फ्लैग मार्च करते एसपी गौरव मंगला

ये भी पढ़ेंःबुजुर्गों का बैलट पेपर से वोटिंग कराएगा चुनाव आयोग, RJD ने इन शर्तों के साथ किया स्वागत

पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल
फ्लैग मार्च में डीएसपी राघव दयाल, औद्योगिक थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी समेत कई थानाध्यक्ष और पुलिस के जवान मौजूद थे. बरहाल घर से निकलते समय मार्क्स और बाजार में सोशल डिस्टेंस का खासतौर पर ध्यान रखना पड़ेगा. नहीं तो नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. बता दें कि पूरे बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details