बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में लालू से मिले अखिलेश यादव, बिहार-UP में बढ़ी सियासी हलचल - लोकसभा चुनाव 2024

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालू यादव से मुलाकात की (Akhilesh Yadav meets RJD chief Lalu Yadav in Delhi). दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.

दिल्ली में लालू से मिले अखिलेश यादव
दिल्ली में लालू से मिले अखिलेश यादव

By

Published : Nov 5, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:42 AM IST

पटना:सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने दिल्ली में आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से भेंट की है. राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर दोनों की मुलाकात हुई है. करीब एक घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. पार्टी नेताओं के मुताबिक अखिलेश वहां लालू के स्वास्थ्य का हाल जानने गए थे.

ये भी पढ़ें: 'लिखकर दे देते हैं.. कहिए तो स्टांप पेपर पर लिख कर दे दें.. RJD में JDU का विलय निश्चित'- सुशील मोदी

अखिलेश यादव ने लालू यादव से मुलाकात की: सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच की शिष्टाचार मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त विपक्षी मोर्चा खड़ा करने और उसमें अन्य पार्टियों को जोड़ने पर बात हुई. दरअसल अपने पिता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव पहली बार दिल्ली के दौरे पर थे.

आरजेपी-जेडीयू से हाथ मिलाएगी सपा?: सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने और उसमें अन्य दलों को लाने पर भी चर्चा हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मुहिम को व्यापक स्तर पर ले जाना चाहते हैं. बिहार की 40 और यूपी की 80 लोकसभा सीट यानी 120 सीटों पर इस प्रस्तावित गठबंधन का असर हो सकता है. नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के किसी लोकसभा सीट से लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. जिसके लिए कुर्मी बहुल सीट की तलाश भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी से लड़ने के लिए नीतीश फिर उठाएंगे 'चक्र'? JDU-RJD मर्जर पर चर्चा तेज

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details