पटना:बिहार के पटना में दक्षिण कोरियाई मार्शल आर्ट्स गेम योंगमुडो का पहली बार आयोजन किया गया. यह शिविर भारतीय योंगमुडो फेडरेशन (Yongmudo Federation of India In Bihar) की ओर से आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट मास्टर रोहित नारकर (Federation National President Rohit Narkar) शामिल हुए. उन्होंने इस खेल के बारे में विस्तृत जानकारी मार्शल आर्ट सीखने वाले बच्चों को प्रदान की.
ये भी पढ़ें:'मार्शल आर्टस में विश्व चैम्पियन बनना लक्ष्य'
भोला कुमार थापा चुने गए प्रेसिडेंट :इस मौके पर योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे थे. बिहार कराटे के प्रख्यात ट्रेनर भोला कुमार थापा (Trainer Bhola Kumar Thapa In Patna) को योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ बिहार का नया प्रेसिडेंट चयन किया गया. इसके साथ ही पटना में एसोसिएशन की तरफ से योंगमुडो का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया और एसोसिएशन के अधिकारियों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में जल्द ही इसके टूर्नामेंट भी कराए जाएंगे.
इसके आयोजन मंडल में शामिल योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार ने कहा, ''उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि बिहार में मार्शल आर्ट सीखने वाले बच्चों को इस क्षेत्र में नयी चीजें मिल रही है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि योंगमुडो साउथ कोरियन गेम है, बच्चों को इसे सीखने में मजा भी आएगा. इस खेल में बच्चे अच्छा भविष्य बना सकते हैं. यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है, प्रदेश में इस खेल के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. इस खेल का प्रशिक्षण आज से शुरू कर दिया गया है. आने वाले दिनों में इस खेल का एक टूर्नामेंट कराया जाएगा.''