पटना:साउथ के सुपरस्टार एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास और बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन अभिनेत्री नुसरत भरूचा रविवार को अपनीफिल्म 'छत्रपति' के प्रमोशन के लिए पटना के सिटी सेंटर मॉल (chhatrapati film promotion in patna) पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. साथ ही अपने किरदार के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में यदि अच्छे कंटेंट उन्हें ऑफर आते हैं तो वह जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें:Bad Boy Film: फिल्म के प्रमोशन के लिए मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र पहुंचे पटना, लोगों को खूब झुमाया
मां और भाई का इमोशन:बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास ने बताया कि छत्रपति फिल्म पूरी तरह से एक्शन और फैमिली इमोशन से भरा हुआ फिल्म है. फिल्म में मां और भाई का इमोशन है. एक्शन बहुत ही शानदार है और एक्शन सीन शूट करने के दौरान कई बार वह चोटिल भी हुए लेकिन ऑडियो स्कोर अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए मेहनत करना पड़ता है और इस दौरान चोट लगना काम का ही पार्ट है. फिल्म के शूटिंग के दौरान उनका खून और पसीना दोनों लगा है.
ऐश्वर्या राय के साथ कास्ट करने की ख्वाहिश:साउथ के सुपरस्टार बेल्लमकोंडा ने कहा कि पटना में यहां लोगों का प्यार वह बहुत अच्छा लगा. वह जल्द दोबारा पटना आने की इच्छा रखते हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर से पटना आएंगे. फिल्म में उनकी और नफरत की केमिस्ट्री शानदार है. बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास बताया कि ऐश्वर्या राय के साथ वह जरूर फिल्म करना चाहेंगे और उसकी ख्वाहिश रखते हैं.
छत्रपति फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू : उन्होंने बताया कि छत्रपति फिल्म से वह बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने हिंदी सीखी है और हिंदी सीखने में उन्हें 2 महीने का समय लगा. वह हर भाषा में फिल्म कर सकते हैं बशर्ते फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आए.
फिल्म में खूब एक्शन:फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा कि फिल्म में उनका रोल चुलबुला ड्रामा क्वीन और रोमांटिक ही है. फिल्म में उनके शानदार गाने हैं जो टिपिकल बॉलीवुड कमर्शियल फिल्में होती है. इस फिल्म में उन्होंने कुछ एक्शन सीन भी किए हैं लेकिन उनके आसपास उनके लिए फिल्म में खूब एक्शन हो रहा है. गाड़ी से गिरने पड़ने का उनका एक्शन है. पटना में आने का उनका एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा है और यहां के लोगों ने बहुत शानदार रिस्पांस दिया और इससे काफी मोटिवेशन मिला है.
12 मई को होगी रिलीज: पटना वासियों के रिस्पांस से फिल्म रिलीज से पहले कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि जितना रिस्पांस उन्हें पटना वासियों ने दिया है यही रिस्पांस 12 मई को सिनेमाघरों में मिल जाए तो मजा आ जाए और लोगों से वह अपील करेंगी कि 12 मई को सिनेमाघरों में छत्रपति रिलीज हो रहा है और इसे जरूर देखें. फिल्म में इंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है.