नयी दिल्ली/पटना: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 30 मई को एक साल पूरा होने वाला है. सूत्रों का कहना है कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के अनुसार JDU कोटे से इस बार तीन नेता केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं. बिहार के मुंगेर से जदयू के सांसद ललन सिंह, बिहार से जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और बिहार के जहानाबाद से जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं.
ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी JDU कोटे से केंद्र सरकार में बन सकते हैं मंत्री- सूत्र - jdu union minister
सूत्र कह रहे हैं कि ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने की बात चल रही है. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए केंद्रीय मंत्री बनाने में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
बिहार चुनाव में जाति फैक्टर पर नजर
बता दें कि ललन सिंह सवर्ण हैं, भूमिहार जाति से आते हैं. वहीं, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी अति पिछड़ी जाति से आते हैं. रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं. JDU ने अगड़ा और अति पिछड़ा का फॉर्मूला रखा है. ललन सिंह की बात करें तो उनका लंबा अनुभव राजनीति में रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के वो बहुत ही करीबी माने जाते हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, पहले भी वो राज्यसभा और लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
रामनाथ ठाकुर रहे हैं राज्यसभा सांसद
जबकि रामनाथ ठाकुर की बात करें तो वह दूसरी बार JDU कोटे से राज्यसभा सांसद बने हैं. वह बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. चंदेश्वर चंद्रवंशी पहली बार, इस बार सांसद बने हैं. बता दें JDU के आलाकमान और BJP के आला कमान में इस बात पर सहमति बन गई है कि जदयू कोटे से तीन लोग इस बार केंद्र सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं.