बिहार

bihar

ETV Bharat / state

...तो अब मुफ्त में नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना होगा भुगतान - बिहार न्यूज

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बिजली बनाने में लागत लगती है और किसी को इसके लिए भुगतान करना पड़ता है. निशुल्क बिजली केन्द्र सरकार नहीं देगी. इसके लिए राज्य सरकार अपने बजट से भुगतान करे. पहले भुगतान, फिर बिजली देने की व्यस्था की ओर बढ़ रहे हैं.

बिजली

By

Published : Jul 16, 2019, 10:05 AM IST

पटना/नई दिल्ली: आने वाले दिनों में आपको बिजली के लिए पहले ही भुगतान करना होगा और जितना भुगतान करेंगे उतनी बिजली का उपभोग कर पाएंगे. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, जहां बिजली उपभोक्ता को पहले भुगतान करना होगा और फिर उसे बिजली मिलेगी.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह

पहले भुगतान, फिर मिलेगी बिजली
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, जहां बिजली उपभोक्ता को पहले भुगतान करना होगा और फिर उसे बिजली मिलेगी. ऊर्जा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य समाज के कुछ वर्गों को निशुल्क बिजली दे सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए अपने बजट से भुगतान करना होगा.

बिना निवेश के नहीं बनती बिजली
सिंह ने कहा, 'यही हम करने जा रहे हैं. हम भुगतान और आपूर्ति के बीच एक संपर्क बना रहे हैं. आपको पहले भुगतान करना होगा और फिर आपको बिजली मिलेगी. निशुल्क बिजली जैसी कोई चीज नहीं है. आप बिना निवेश के बिजली का उत्पादन नहीं कर सकते हैं.' वह 20वें सालाना पीटीसी भारत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को यहां संबोधित कर रहे थे.

निशुल्क बिजली अपने बजट से दे राज्य
उन्होंने कहा कि बिजली बनाने में लागत लगती है और किसी को इसके लिए भुगतान करना पड़ता है. अगर आप निशुल्क बिजली देना चाहते हैं तो दीजिए, लेकिन आपको (राज्यों को) इसके लिए अपने बजट से भुगतान करना होगा. यही हम करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details