पटना: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर अपना बड़ा दिल दिखाते हुए किसी को मदद पहुंचाई है. इस बार सोनू सूद ने पटना की फेमस ग्रेजुएट चायवाली के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अब प्रियंका की चाय दुकान को कोई नहीं हटवाएगा. उसके लिए व्यवस्था करवा दी है. सोनू सूद ने वादा करते हुए कहा है कि वो जल्द ही बिहार आएंगे और प्रियंका के हाथ की बनी कड़क चाय पीएंगे.
''प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था करवा दी है. अब प्रियंका को वहां से कोई नहीं हटाएगा. बिहार आकर जल्द आपके हाथ की चाय पीते हैं.''- सोनू सूद, बॉलीवुड एक्टर
क्या है मामला: दरअसल, पटना नगर निगम ने ग्रेजुएट चायवाली की स्टॉल को अतिक्रमण हटाने के दौरान हटा दिया था. जिसके बाद उसने रोते हुए प्रशासन के इस कदम का विरोध जताया था. प्रियंका का रोता हुआ वीडियो वायरल हो गया. जिसे देखकर सोनू सूद ने प्रियंका की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा दिया है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की ओर से भी आश्वासन दिया गया था.
ग्रेजुएट चायवाली के वायरल वीडियो में क्या है : दरअसल, एक बार फिर पटना नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रियंका का स्टॉल जब्त कर लिया. स्टॉल हटाए जाने से दुखी (Graduate Chaiwali VIRAL VIDEO) प्रियंका गुप्ता फूट-फूटकर रोईं. वीडियो में प्रियंका ने कहा कि, ''आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चायवाली, सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे अपना. मुझे क्या पता था. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ डिफरेंट कर रहे थे तभी तो आप लोद सपोर्ट कर रहे थे ना. लेकिन हम अपना हद भूल गए थे. ये बिहार है.. बिहार.. यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो लोग किचन तक सीमित रहती हैं. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता.''
"सरकार लड़कियों के स्वावलंबन की बड़ी बड़ी बातें करती है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ होता नहीं है. अब मैं समझ चुकी हूं कि बिहार में सरकार की तरफ से भी लड़कियों के बारे में सिर्फ यही सोचा जाता है कि वह शादी ब्याह और चूल्हा चौकी के लिए ही बनी हैं. मेरा ठेला पाटलिपुत्र अंचल ने एक बार फिर से जब्त कर लिया है और पानी टंकी के पास ठेला ले जाकर रख दिया गया है, मुझे इसको रिलीज कराने के लिए उन्हें कम से कम 2 से 5000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे"- प्रियंका गुप्ता, ग्रेजुएट चायवाली
कौन है 'ग्रेजुएट चायवाली' : प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया की रहने वाली है और वह बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद कंपटीशन की तैयारी के लिए 2 साल पटना में समय बिताया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से अपना एक स्टार्टअप शुरू कर दिया.