पटना: सोनू सूद 'द माउंटेन मैन' के नाम से देशभर में चर्चित रहे गया के दशरथ मांझी के परिवार की मदद करेंगे. ट्वीटर पर एक यूजर के ट्वीट पर सोनू ने फीडबैक देते हुए लिखा कि आज से परिवार की तंगी खत्म. आज हो जाएगा भाई.
दरअसल, अंकित राजगढ़िया नाम के यूजर ने अखबर में छपी खबर का हवाला देते हुए दशरथ मांझी के परिवार की आर्थिक तंगी का जिक्र किया. इसके जवाब में सोनू सूद ने शनिवार को लिखा- आज से तंगी खत्म. आज ही हो जाएगा भाई.
दशरथ मांझी के जीवन पर ही फिल्म 'द माउंटेन मैन' बनी थी. सोनू सूद उनसे भंलि भांति परचित हैं. 'द माउंटेन मैन' के नाम से देश में चर्चित रहे दशरथ मांझी के परिवार की आर्थिक स्थिति आज भी बेहद दयनीय है. दशरथ ने अपनी पत्नी के प्यार में पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया, जो आज भी गया में है. पर्वत पुरुष के नाम पर अस्पताल और पक्की सड़क बनाई गई, लेकिन उनका परिवार आर्थिक तंगी का दंश झेलने को विवश है.
पढ़ें ये खबर:संकट से गुजर रहा दशरथ मांझी का परिवार