बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैसे के अभाव में मौत से हार गई टीबी की मरीज सोनम, इलाज के लिए बच्चों को बेचने की उड़ी थी अफवाह

मंगलवार की रात महिला की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टर ने उसे पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया. यहां पहुंचते ही नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.

टीवी से महिला की मौत.

By

Published : Aug 21, 2019, 10:02 PM IST

पटना: जहानाबाद की 25 वर्षीय सोनम देवी की टीबी की वजह से मौत हो गई. पिछले दिनों सोनम देवी सुर्खियों में रही थीं, जब ऐसी खबर सामने आई थी कि उसने अपने इलाज के लिये अपने छोटे बच्चों को बेचने की कोशिश की थी. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई. लेकिन जब ये बात सुर्खियों में आई तो नालंदा प्रशासन के होश उड़ गये और जिलाधिकारी ने महिला को सरकारी खर्चे पर अस्पताल में भर्ती कराया था.

सोनम टीबी से ग्रसित थी. दिल्ली से लेकर बिहार के कई जगहों पर अपना इलाज करा कर हार चुकी गरीब सोनम आर्थिक रूप से मजबूर हो चुकी थी. पैसे के अभाव में उसका सही से इलाज भी नहीं हो पा रहा था. इसी बीच एक खबर फैली कि बिहार शरीफ में सोनम नाम की एक महिला अपने दो छोटे मासूम बच्चों को बेचने को कोशिश कर रही है, ताकि अपना इलाज करा सके.

जानकारी देते चिकित्सा अधिकारी.

स्वास्थ्य विभाग ने कराई अंत्येष्टी
जब मीडिया के माध्यम से बात फैली तो नालंदा जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थ विभाग की तरफ उसे नालन्दा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार की रात महिला की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टर ने उसे पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया. यहां पहुंचते ही नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद विभाग की तरफ से ही महिला की अंत्योष्टि भी कराई गई.

बच्चा बेचने की बात को खारिज किया
इन सबके बीच बिहार शरीफ के अंचलाधिकारी तरुण कुमार ने सोनम देवी द्वारा बच्चा बेचने के आरोपों पर कहा कि इस बारे में हमें नहीं पता, उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details