बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नकली सोना बेचने वाला गिरोह का भंडाफोड़, लोहे पर सोने का पानी चढ़ाकर बनाता था 'उल्लू' - पटना में सोना ठग

बिहार के पटना में सोना ठग मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से सोना का पानी चढ़ा हुआ लोहे का सामन बरामद किया गया है. सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरोह के सदस्य लोगों को नकली सोना दिखाकर कम दामों में बेचने का काम करता था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 5:22 PM IST

पटना में सोना ठग मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

पटनाः बिहार के पटना में सोना ठग गिरोह का भंडाफोड़ (Gold thug in patna) हुआ है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना में विगत कुछ महीनों से नकली सोना दिखाकर लूट करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए थे. इसी मामले में हवाई अड्डा थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को काफी मात्रा में नकली सोने के पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. बतौर पुलिस सोमवार को एक अज्ञात महिला ने बीएमपी-5 के पास पुलिस को जानकारी दी थी कि कुछ युवक सोना दिखाकर ठगी करने का प्रयास कर रहा है.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में पिता ने कुल्हाड़ी से की 2 बेटियों की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया

सोने का पानी चढ़ा लोहे का सामान बरामदः महिला की सूचना पर गस्ती गाड़ी सक्रिय हुई और टीम महिला के बताए स्थान आमूकोड़ा मोड़ के पास पहुंची. जहां देखा कि पांच युवक ऑटो में बैठकर कुछ कर रहे हैं. पुलिस की गाड़ी देखते हीं ऑटो स्टार्ट कर सभी भागने लगे. सशस्त्र बलों के सहयोग से पीछा कर सभी को पकड़ा गया. शुरुआती पूछताछ में किसी ने कुछ नहीं बोला, लेकिन जब स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर लोगों के सामने सभी की तलाशी ली गई तो पांचों अपराधियों के पास से काफी मात्रा में लोहे का सामान बरामद किया गया, जिसपर सोने का पानी चढ़ा हुआ था.

पांच अपराधियों को भेजा गया जेलः पूछताछ में सभी ने बताया कि वह ऑटो से इधर-उधर घूम कर लोगों को नकली सोने जैसा धातु को असली सोना बताकर कम रुपए में बेच देते हैं. जो भी पैसा मिलता है, उसे आपस में बांट लेते हैं. पुलिस ने बताया कि सभी युवकों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच है. ऑटो को जब्त करने के साथ-साथ जो भी सामान और नकदी बरामद हुआ, उसे भी जब्त कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया है.

अपराधियों पर पहले से मामले दर्जः गिरफ्तार पांचों अपराधियों की पहचान मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद इबरान और मोहम्मद अली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार सभी के खिलाफ पूर्व से भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. गांधी मैदान थाना में इनके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. शास्त्री नगर थाना में एक मामला दर्ज है. हाल ही में अगम कुआं थाना क्षेत्र में एक महिला से सोने का नकली बिस्किट दिखाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस सभी मामले पर जांच कर रही है और इन सभी ने पुष्टि भी की है कि पूर्व में विभिन्न क्षेत्रों में वह ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details