बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, फोन कर पुलिस के सामने कबूला अपना जुर्म - पटना में बेटे ने की मां की हत्या

मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरदीगंज इलाके में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बेटे ने की मां की हत्या
बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : Feb 17, 2021, 1:49 PM IST

पटना: राजधानी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरदीगंज स्तिथ सोडा गोदाम के पास एक कलियुगी पुत्र ने अपने ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान 50 वर्षीय उर्मिला देवी के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बांका में अनियंत्रित ऑटो पलटने से 1 शख्स की मौत, 3 घायल

मां की बेटे ने की हत्या
वहीं, मां की हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी और अपना आरोप को कबूल कर पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

बेटे ने की मां की हत्या

जांच में जुटी पुलिस
दारोगा संजीत कुमार ने बताया कि आखिर मां उर्मिला की हत्या रंजन ने किस कारण से की है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने कहा कि मां की हत्या कर पुलिस को सूचना देना और उनके समक्ष समर्पण करना यह कई सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details