बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः दानापुर में मजदूर की हत्या, दो दिन बाद बेटे ने की शव की पहचान - दानापुर में शव की बेटे ने की पहचान

पटना में अपराध (Crime in Patna) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम कहीं ना कहीं किसी को भी निशाना बना रहे हैं. बीते रविवार को दानापुर में मजदूर की हत्या कर उसके शव को बधार में फेंक दिया गया था, जिसकी पहचान दो दिन बाद उसके बेटे ने की. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर थाना
दानापुर थाना

By

Published : May 11, 2022, 8:31 AM IST

पटनाःदानापुर थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ के बधार में मिले अज्ञात शव (Dead Body Found in Patna) की पहचान महुआ के मजदूर विनोद के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र रंजन कुमार ने अपने पिता विनोद शर्मा की शिनाख्त (Son Recognised unknown dead body in danapur) की. पहचान के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. दरअसल बीते आठ मई कोदानापुर थाना क्षेत्र के एक बधार से हत्या कर फेंका हुआ अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी, जिसके बाद से ही पुलिस शव की पहचान करने में जुटी थी.

ये भी पढ़ेंःCrime in Patna: दानापुर में अधेड़ का मिला शव, हत्या की आंशका

6 मई से था लापता: जानकारी के मुताबिक अधेड़ के शव की पहचान वैशाली के महुआ थाने के शाहपुर एकमा निवासी विनोद शर्मा के रूप की गई. मृतक के पुत्र रंजन ने बताया कि दो माह पूर्व उसके पिता आसोपुर में नवनिर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूरी का काम करने आए थे. जो पिछले 6 मई से लापता थे. वहीं, थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात अधेड़ के पुत्र रंजन समेत परिजनों ने अस्पताल में पहुंचकर शव को देखकर पहचान किया कि शव मेरे पिता विनोद शर्मा का है. पहचान के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

रविवार को मिला था शव:बता दें कि बीते रविवार को दानापुर थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ स्थित त्रिभुवन स्कूल के पास बधार में एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया था. मृतक के नाक पर खुन का निशान था. जिससे हत्या की आंशका जाहिर की गई थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया था. जहां दो दिन बाद मंगलवार को शव की पहचान परिवार वालों ने की. हालांकि हत्या के कारण का पता अब तक नहीं चल सका है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details